आरा। भोजपुर जिला के शाहपुर ब्लॉक के बहरोनपुर गांव में युवा फाउंडेशन के तत्वावधान में वर्ष 2020 के अंतिम दिन 31 दिसंबर (गुरुवार) को खेलकूद समागम का आयोजन किया गया। पूरे आयोजन के कताधर्ता समाजसेवी बलराम मिश्रा थे।
बलराम मिश्रा ने कहा कि यह आयोजन नई पीढ़ी की खेलों के प्रति रूचि बढ़ाने के लिए किया गया। उन्होंने कहा कि खेलकूद के माध्यम से न केवल शारीरिक विकास बल्कि मानसिक विकास भी होता है। इससे लोगों के स्वस्थ के साथ-साथ सारी चीजें बेहतर होती हैं। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति में खेल भावना आ गई वह जीवन में कभी भी असफल नहीं होगा।
इस मौके पर बिहार फुटबॉल जगत की नामी हस्ती इस गांव के निवासी मनोज राय और गांव के एमबीबीएस बब्लू जी युवा आइकॉन के रूप में मौजूद थे। इन दोनों ने अपने संबोधन में युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।









इस खेल समागम में जूनियर व सीनियर वर्ग के लड़कों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। 400 मीटर, 200 मीटर,100 मीटर व 75 मीटर रेस, लांग जंप, हाई जंप, हिट द स्टंप, हांडी फोड़ प्रतियोगिता, क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।
आयोजन के दौरान न केवल युवा बल्कि बुर्जुग भी काफी उत्साहित दिखे। गांव की महिलाएं व लड़कियां भी आयोजन को देखने के लिए मौजूद थीं।
इस मौके पर जिला पार्षद अशोक राम, बहोरनपुर के मुखिया मुन्ना तिवारी और अन्य जन प्रतिनिधि मौजूद हो कर आयोजकों व प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया।




