पटना। राजधानी पटना के मिथिला कॉलोनी (दीघा) में चलने वाली Reflex Cricket Academy में एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है। एडमिशन पर अभी विशषे छूट दी जा रही है जो अगले साल के 14 जनवरी तक लागू होगा।
एकेडमी के बारे में विशेष जानकारी देते हुए आदित्य आनंद ने बताया कि हमारे पास दो सीमेंटेड प्रैक्टिस विकेट है। छह टर्फ प्रैक्टिस विकेट है। साथ ही एक ओपन टर्फ प्रैक्टिस विकेट है। उन्होंने कहा कि हमलोग जूनियर खिलाड़ियों पर विशेष ध्यान देते हैं। बैटिंग से लेकर विकेटकीपिंग के अलग-अलग प्रशिक्षकों की व्यवस्था है। हर खिलाड़ी को एक समान नजरिए से देखते हुए प्रैक्टिस की पूरी सुविधा उपलब्ध कराई जाती है और उन्हें पूरा समय दिया जाता है।
गेंदबाजों के लिए बॉलिंग मशीन की सुविधा उपलब्ध है। स्ट्रेंथ एंड एंडूरेस ट्रेनिंस, फीजियो व ट्रेनर की सुविधा उपलब्ध है। खिलाड़ियों को फूड एंड न्यूट्रिशन की पूरी जानकारी देती जाती है ताकि वे हेल्दी रह सकें।
उन्होंने कहा कि न केवल अभ्यास कराते हैं बल्कि खिलाड़ियों को मैच की सुविधा भी उपलब्ध कराते हैं। हमारा इस बात पर ज्यादा ध्यान रहता है कि खिलाड़ी को ज्यादा से ज्यादा मैच की सुविधा मिले। समय-समय पर खिलाड़ियों के लिए मोटिवेशनल प्रोग्राम भी चलाते हैं ताकि खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा रहे। विशेष जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 7633071605 पर संपर्क कर सकते हैं।