पूर्णिया। पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही जय सिंह मेमोरियल जिला क्रिकेट लीग के जूनियर डिवीजन में स्पार्टन क्रिकेट क्लब ने पूर्णिया जिला क्रिकेट कोचिंग कैंप सी को 112 रन से हराया। सब जूनियर डिवीजन में रामनगर वाइट गोल्ड बनाम तेजेश्वनी शर्मा एकेडमी के बीच होने वाला मैच परीक्षा के कारण रद्द कर दिया गया।
जूनियर डिवीजन के स्पार्टन क्रिकेट क्लब बनाम पूर्णिया जिला क्रिकेट कोचिंग केम्प सी के बीच खेला गया। स्पार्टन क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। स्पार्टन क्रिकेट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर के मैच में 4 विकेट खो कर 204 रन बनाये। स्पार्टन क्रिकेट क्लब की तरफ से सूरज ने 42 रन एवं सुमित ने 49 रन बनाए।

पीडीसी सीसी ‘सी’ की तरफ से मिथुन, बंधन, आशीष एवं रौशन ने 1-1 विकेट लिया।
204 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी पूर्णिया जिला क्रिकेट कोचिंग केम्प ‘सी ‘ ने 18.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 92 रन ही बना ली। पूर्णिया जिला क्रिकेट कोचिंग कैंप सी की तरफ से सत्यम ने 21 रन एवं अभिषेक ने 18 रन बनाए।
स्पार्टन क्रिकेट की तरफ से सूरज ने 4.1 ओवर में 21 रन देकर 05 विकेट, आयुष्मान एवं मनमोहन ने 1-1 विकेट हासिल किया।
स्पार्टन क्रिकेट क्लब इस मैच को 112 रन से जीत कर 2 अंक हासिल किया। प्लेयर ऑफ द मैच स्पार्टन क्रिकेट के आल राउंडर सूरज बने। निर्णायक प्रेम प्रकाश एवं ऋतू राज थे जबकि स्कोरर विकल्प झा थे।


