मैके (ऑस्ट्रेलिया), 22 अगस्त। South Africa vs Australia 2nd ODI दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज़ मैथ्यू ब्रीट्ज़के शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में 78 गेंदों पर 88 रन ठोककर बड़ा कीर्तिमान रच दिया।
ब्रीट्ज़के वनडे क्रिकेट इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआती चार पारियों में लगातार 50+ स्कोर बनाए।
इससे पहले उन्होंने 150 (न्यूज़ीलैंड), 83 (पाकिस्तान) और 57 (ऑस्ट्रेलिया) की पारियां खेली थीं।
पूर्व भारतीय ओपनर नवजोत सिंह सिद्धू ने भी अपने शुरुआती चार पारियों में अर्धशतक लगाए थे, लेकिन उन्हें यह रिकॉर्ड पाँच मैचों में पूरा करना पड़ा।
मैच में शुरुआती झटकों के बाद ब्रीट्ज़के ने पारी को संभाला और 8 चौके व 2 छक्कों की मदद से 88 रन बनाए। हालांकि वह अपने दूसरे शतक से सिर्फ 12 रन दूर रह गए।
दक्षिण अफ्रीका ने उनकी शानदार पारी की बदौलत 49.1 ओवर में 277 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम ज़म्पा (3/63) और नाथन एलिस (2/46) सबसे सफल गेंदबाज़ रहे।
इस रिकॉर्ड पारी के साथ दक्षिण अफ्रीका तीन मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त पर है। सीरीज़ बराबर करने के लिए ऑस्ट्रेलिया को 278 रन बनाने होंगे।