30
सीतामढ़ी। सीतामढ़ी जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग में सोनवर्षा ने रॉयल क्रिकेट क्लब को 257 रनों से हराया।
सोनवर्षा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए रौशन के नाबाद 168 रनों की मदद से 341 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में रॉयल सीसी की टीम 25 ओवर में दस विकेट पर 84 रन ही बना सकी। रौशन कुमार ने 3 विकेट चटकाये। मैच के अंपायर राहुल झा और मुकेश कुमार थे। स्कोरर रामाशंकर थे। संयोजक पंकज कुमार सिंह मैच के दौरान मौजूद थे।