सीतामढ़ी। सीतामढ़ी जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही 22वीं जिला क्रिकेट लीग में सोनवर्षा ने लॉयन सीसी को हरा जीत की हैट्रिक पूरी की।
लॉयन सीसी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 69 रन बनाये। जवाब में सोनवर्षा ने 11.2 ओवर में लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। सोनवर्षा की ओर से सूरज यादव ने नाबाद 40 रन बनाये। रौशन कुमार ने तीन विकेट चटकाये। लॉयन सीसी की ओर से सत्यम ने 3 विकेट लिये। मैच संयोजक पंकज कुमार सिंह की देखरेख में कराया जा रहा है। मैच के अंपायर मुकेश कुमार और आकाश झा थे। स्कोरर रामाशंकर कुमार थे।
0