Monday, November 17, 2025
Home बिहारअन्य Softball : कैंप के लिए संभावित प्लेयर्स लिस्ट

Softball : कैंप के लिए संभावित प्लेयर्स लिस्ट

by Khel Dhaba
0 comment

सोनपुर (सारण), 12 सितंबर। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बिहार सॉफ्टबॉल टीम के संभावित प्लेयरों का ट्रेनिंग कैंप 29 सितंबर से सोनपुर में आयोजित किया जायेगा। पिछले आयोजित हुए सेलेक्शन ट्रायल के बाद संभावित प्लेयरों का लिस्ट बनाया गया है। इसकी जानकारी संघ की महासचिव प्राची शर्मा ने दी।

उन्होंने बताया कि जूनियर प्रशिक्षण शिविर राष्ट्रीय खिलाडी मोनु कुमार और आदित्य कुमार जबकि सब जूनियर प्रशिक्षण शिविर राष्ट्रीय खिलाड़ी संजीत कुमार और विष्णु रंजन की देख-रेख में चलेगा। राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रमोद कुमार को दोनों प्रशिक्षण शिविर का प्रभारी नियुक्त किया गया है। खेल में भाग लेने वाले (बालक/बालिका) जूनियर वर्ग में 26-26 जबकि सब जूनियर वर्ग में 20-20 खिलाड़ियों की सूची जारी की गयी है जो निम्न प्रकार है :-
जूनियर बालक वर्ग :- उत्कर्ष कुमार, शशांक कुमार, रौनक, मंजीत, मो0 शारीक अली, आयुष, गौरव, सौरव कृष्णा, राहुल राज, विशाल कुमार आदित्य कुमार यादव, उमंग कुमार, रोहित कुमार, रोहित सिंह, शिवम, नीतीश, हर्ष कुमार आर्यण कुमार, प्रिंस कुमार, राहुल, रोहित, शुभम, हिमांशु राज, युवराज, मोहित मानवी, अंशु कुमार।

जूनियर बालिका वर्ग :- जैनाब अली, पुजा कुमारी, नेहा कुमारी, अंशु कुमारी, जुही कुमारी, श्रुति कुमारी, शांभवी शर्मा, श्रेया रमेश, रेया सिंह, रिमा कुमारी, गुड़िया कुमारी, प्रगती कुमारी, शुभ लक्ष्मी, सोनी कुमारी, आयुषी, निशा, प्रिती, मुस्कान, सलोनी, अनु, खुशी, वैष्णवी, सौम्या, अंजली, दिपीका, रूबी कुमारी।

सब जूनियर बालक वर्ग :- हिमांशु कुमार, प्रिंस कुमार, संजीव कुमार, करण कुमार, अभिषेक कुमार, शुभम राज, प्रियांशु प्रकाश, आर्दश कुमार, शाहिल कुमार, आरक्षित राज, सावत शांति भूषण, आकाश कुमार, आयुष कुमार, प्रिंस कुमार, कुणाल शेखर, आजाद शेखर, विशाल कुमार, अंकित राज, आलोक कुमार, अर्श राज।

सब जूनियर बालिका वर्ग :- सलोनी राय, खुशी कुमारी, आराध्या कुमारी, सुप्रिया कुमारी, अंजली कुमारी, पिहू कुमारी, अपराजिता मिश्रा, आदिती कुमारी, सिमरन कुमारी, अवंतीका सिंह, अंशु कुमारी, आराध्या कुमारी, स्नेहा कुमारी, सुभानी कुमारी, स्वाती कुमारी, पायल कुमारी, करिश्मा राज, मुस्कान कुमारी, रिया कुमारी, अमिता कुमारी।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights