पूर्णिया, 24 जनवरी। पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में एसएनवीसीसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए केआरएनसीसी को 3 विकेट से पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया।
केआरएनसीसी की संघर्षपूर्ण पारी
फाइनल मुकाबले में केआरएनसीसी के कप्तान आसिफ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए केआरएनसीसी की टीम 33.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 185 रन ही बना सकी।
टीम की ओर से तौफीक ने मात्र 19 गेंदों में तेज़ 30 रन बनाए। कप्तान आसिफ ने 11 गेंदों पर 24 रन की विस्फोटक पारी खेली। इसके अलावा फरहान ने 35 गेंदों पर 28 रन, ईलू ने 33 गेंदों पर 15 रन और एक अन्य बल्लेबाज़ ने 26 गेंदों पर 19 रन का योगदान दिया। टीम को अतिरिक्त रनों के रूप में 28 रन मिले।
शाबाज़ की घातक गेंदबाज़ी
एसएनवीसीसी की ओर से गेंदबाज़ी में शाबाज़ ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 7 ओवर में 1 मेडन के साथ मात्र 18 रन देकर 5 विकेट झटक कर केआरएनसीसी की पारी को समेट दिया। प्रभास ने 2 विकेट जबकि सनी को 1 सफलता मिली।
लक्ष्य का सफल पीछा, एसएनवीसीसी की जीत
186 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसएनवीसीसी की टीम ने संयमित बल्लेबाज़ी करते हुए 30.5 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
टीम की ओर से शवाज़ ने 44 गेंदों पर 27 रन, सिंटू ने 40 गेंदों पर 27 रन बनाए। शैलेश ने 45 गेंदों पर शानदार 45 रन की पारी खेली, वहीं प्रभास ने भी 31 गेंदों पर अहम 45 रन बनाकर टीम की जीत सुनिश्चित की।
शाबाज़ बने मैन ऑफ द मैच
शानदार गेंदबाज़ी प्रदर्शन के लिए शाबाज़ को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मैच में निर्णायक की भूमिका विमल मुकेश और राघव ठाकुर ने निभाई, जबकि स्कोरर के रूप में मधुकर मौजूद रहे।