पूर्णिया, 21 दिसंबर। पूर्णिया जिला क्रिकेट लीग (बी डिवीजन) के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में एसएनवीसीसी (SNVCC) ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पीसीसी (PCC) को 89 रनों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में इसकी भिड़ंत आरएनसीसी से होगी जिसने पीडी सीसी सी को 23 रनों से पराजित किया।
पूर्णिया डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में केएनसीए ग्राउंड पर चल रहे इस टूर्नामेंट के अंतर्गत 21 दिसंबर यानी रविवार को खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एसएनवीसीसी की टीम 25 ओवर में 160 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से सनी ने सर्वाधिक 33 रन बनाए, जबकि प्यारे ने 24 रन और ऋषव ने 11 रनों का योगदान दिया। पीसीसी की ओर से गेंदबाजी में बिपिन ने शानदार 4 विकेट लिए, वहीं सागर को 2 विकेट मिले। जीतू, विष्णु और आशीष ने 1-1 विकेट हासिल किया।
161 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीसीसी की टीम एसएनवीसीसी के घातक गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी और 15.5 ओवर में 71 रन पर ऑलआउट हो गई। पीसीसी की ओर से केवल एक बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सका।
एसएनवीसीसी की ओर से ऋषव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए। निशात और रोशन को 2-2 विकेट मिले, जबकि सनी ने 1 विकेट हासिल किया। बेहतरीन प्रदर्शन के लिए ऋषव को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
मैच में रवि और प्रियांशु ने अंपायर की भूमिका निभाई, जबकि कृष और आलोक ने स्कोरर के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाई।