पूर्णिया, 27 नवंबर। पूर्णिया डीएसए ग्राउंड में खेली जा रही डिस्ट्रिक्ट लीग के मुकाबले में बुधवार को एस एन सी सी एवं आर सी सी सी की टीमों के बीच रोमांचक भिड़ंत हुई। टॉस एसएनसीसी ने जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। वहीं टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी आरसीसीसी की टीम निर्धारित लक्ष्य खड़ा करने में नाकाम रही और 12.5 ओवर में महज 69 रन पर सिमट गई।
आरसीसीसी की ओर से रूपेश माही ने 28 गेंदों पर 43 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन उनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सका। एसएनसीसी के गेंदबाजों ने सटीक लाइन-लेंथ रखते हुए विपक्षी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का अवसर नहीं दिया।
वी जे बाबा की घातक गेंदबाजी, 5 बल्लेबाज पवेलियन भेजे
एसएनसीसी की ओर से वी जे बाबा सबसे घातक साबित हुए। उन्होंने 3 ओवर में एक मेडेन के साथ मात्र 8 रन खर्च कर 5 विकेट अपने नाम किए। वहीं दीपक कुमार ने 3.5 ओवर में 1 मेडन के साथ 10 रन देकर 4 विकेट झटके, जबकि भास्कर मिश्रा को 2 विकेट मिला। गेंदबाजी में इस शानदार जोड़ी के सामने आरसीसीसी की पूरी टीम बिखर गई।
लक्ष्य का पीछा कर एसएनसीसी ने 11.3 ओवर में हासिल की जीत
70 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसएनसीसी की टीम ने 11.3 ओवर में 4 विकेट खोकर आसानी से मैच अपने नाम कर लिया। टीम की ओर से भास्कर मिश्रा ने 22 जबकि सुमित ने 16 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। गेंदबाजी में आरसीसीसी की ओर से सरोज मुर्मू को 2 तथा राजू सिंह एवं मो. जबीर को एक-एक विकेट मिला।
मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए वी जे बाबा को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। अंपायर की भूमिका मोनू यादव एवं प्रेमप्रकाश ने निभाई, जबकि स्कोरर रोशन शिवम एवं मेटिंग प्रभारी शुभम रहे। इस दौरान पीडीसीए के दिग्विजय सिंह, शरजील असरार सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।