कोलंबो , 28 जून। श्रीलंका ने कोलंबो टेस्ट में बाएं हाथ के स्पिनर प्रबाथ जयसूर्या की घातक गेंदबाजी की बदौलत बांग्लादेश को पारी और 78 रन से हराकर दो टेस्ट मैचों की सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली। गॉल में खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था, लेकिन कोलंबो में श्रीलंका ने एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज कर ली।
जयसूर्या की फिरकी में उलझा बांग्लादेश
मैच के चौथे दिन बांग्लादेश की टीम ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत छह विकेट पर 115 रन से की। उसे श्रीलंका को दोबारा बल्लेबाजी के लिए बुलाने के लिए अब भी 97 रन की जरूरत थी,लेकिन श्रीलंकाई गेंदबाजों ने महज आधे घंटे के अंदर शेष चार विकेट गिराकर बांग्लादेश की पारी 133 रन पर समेट दी। प्रबाथ जयसूर्या ने कुल 56 रन देकर पांच विकेट चटकाए। उन्होंने अंतिम चार में से तीन विकेट अपने नाम किए। अन्य गेंदबाजों में धनंजय डी सिल्वा और थारिंदु रत्नायके को दो-दो विकेट मिले।
श्रीलंका की पहली पारी में बल्लेबाज़ों का जलवा
इससे पहले श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 458 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। सलामी बल्लेबाज पाथुम निसांका ने शानदार शतक जमाया, जबकि दिनेश चांदीमल ने 93 और कुसल मेंडिस ने 84 रनों की उपयोगी पारियां खेलीं। श्रीलंकाई बल्लेबाजी ने बांग्लादेश के गेंदबाजों को शुरुआत से ही दबाव में रखा। बांग्लादेश की पहली पारी 247 रन पर सिमटी थी, जिससे श्रीलंका को 211 रन की बढ़त मिली थी। यही बढ़त श्रीलंका की जीत की बुनियाद बन गई।
बल्लेबाज़ी में लगातार नाकाम रहा बांग्लादेश
इस टेस्ट में बांग्लादेश की बल्लेबाज़ी सबसे बड़ी कमजोरी बनकर उभरी। दोनों पारियों में कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। दूसरी पारी में पूरी टीम 133 रन ही बना सकी और एक बार फिर स्पिन के खिलाफ उनकी कमजोरी साफ नजर आई।
श्रृंखला
श्रीलंका के नाम पहला टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद यह जीत श्रीलंका के लिए निर्णायक साबित हुई। टीम ने दोनों विभागों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मेहमान टीम को एकतरफा अंदाज़ में शिकस्त दी।
मुख्य आंकड़े
प्रबाथ जयसूर्या 5 विकेट, 56 रन देकर
श्रीलंका पहली पारी 458 रन
बांग्लादेश पहली पारी 247 रन
बांग्लादेश दूसरी पारी 133 रन
नतीजा : श्रीलंका ने पारी और 78 रन से मैच जीता
श्रृंखला परिणाम : श्रीलंका 1-0 से विजेता