पटना। वाईसीसी क्रिकेट अकादमी के तत्वावधान में खेली जा रही द्वितीय अनूप व अजीत सिन्हा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को खेले गए मुकाबले में एसकेपी क्रिकेट अकादमी ने हैप्पी हाई स्कूल को चार विकेट से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 6 जनवरी को सेमीफाइनल में एसकेपी का मुकाबला बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी से होगा।
टॉस जीतकर हैप्पी हाई स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैप्पी हाई स्कूल की टीम 113 रन पर सिमट गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसकेपी की टीम ने अपने 6 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया और इसी तरह यह मैच एसकेपी क्रिकेट अकादमी ने यह मैच 4 विकेट से जीत लिया।
संक्षिप्त स्कोर
हैप्पी हाई स्कूल : 113/10 (22.4ओवर), बालाजी 30, मयंक अग्रवाल 21, प्रकाश 08, तिलक रंजन 3/07, ओम प्रकाश 3/33, हृदयंशु 2/29
एसकेपी क्रिकेट अकादमी: 114/6 (24.4 ओवर), राजवीर सिंह 21, अभय मेहता 10, अमन भास्कर 2/28, दीपक 1/15, शिवम् 1/22
इस मैच का प्लेयर ऑफ़ द मैच एसकेपी क्रिकेट अकैडमी के तिलक रंजन को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए दिया गया।