पटना। स्थानीय जीएस ग्राउंड पर चल रही कुसुमराज मनीअम गोल्ड कप अंडर-17 अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को खेले गए मैचों में एसकेपी क्रिकेट एकेडमी और स्टेट कोचिंग सेंटर ने जीत हासिल की।
पहले मैच में एसकेपी ने हैप्पी हाईस्कूल को चार विकेट से हराया। सूरज को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। दूसरे मैच में स्टेट कोचिंग सेंटर ने श्रीराम खेल मैदान, दानापुर को 45 रन से मात दी। कुसुमराज मनीअम पब्लिक स्कूल के मैनेजिंग ट्रस्टी सतीश कुसुमराज और एडमिन डायरेक्टर दयानंद शर्मा ने विजेता टीम के मंजीत को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।
पहले मैच में हैप्पी हाईस्कूल ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में 8 विकेट पर 147 रन बनाये। जवाब में एसकेपी क्रिकेट एकेडमी ने 24.4 ओवर में छह विकेट पर 148 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।
दूसरे मैच में स्टेट कोचिंग सेंटर ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर मंजीत के नाबाद 119 रन की बदौलत 25 ओवर में 1 विकेट पर 207 रन बनाये। जवाब में श्रीराम खेल मैदान की टीम 25 ओवर में 8 विकेट पर 162 रन ही बना सकी। इस तरह स्टेट कोचिंग सेंटर ने इस मैच को 45 रन से जीत लिया।
संक्षिप्त स्कोर
हैप्पी हाईस्कूल : 25 ओवर में 8 विकेट पर 147 रन, अंतरिक्ष 43,वैभव 22, रितिक गोपाल 17, अतिरिक्त 20, सूरज 4/33, रोहित 3/26, अंकित 1/24
एसकेपी क्रिकेट एकेडमी : 24.4 ओवर में 6 विकेट पर 148 रन, सूरज 80,भास्कर 39, रवि राज 13, अतिरिक्त 10, शिवम 3/35, हरिओम 1/30, रन आउट2
दूसरा मैच
स्टेट कोचिंग सेंटर : 25 ओवर में 1 विकेट पर 207 रन, मंजीत नाबाद 119 रन, अयान नाबाद 59 रन, अतिरिक्त 25, करण 1/43
श्रीराम खेल मैदान : 25 ओवर में 8 विकेट पर 162 रन, सौरभ 32, विनीत 43, अमन 41, अतिरिक्त 6, हर्ष 2/30, रिशु 2/37, अखिल 1/25, रन आउट-3