पटना, 21 अगस्त। छठी बिहार राज्य मिनी बालक/बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता 24 से 26 अगस्त तक मोतिहारी के जीवन इंटरनेशनल स्कूल चाटीमाई स्थान बंजरिया में होगी। जिसकी तैयारी का अवलोकन बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा ने करते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को बिहार हैंडबॉल के बेवसाइट पर ऑनलाइन इंट्री कराना आवश्यक है। खिलाड़ियों की जन्मतिथि 1 जनवरी 2012 के बाद होनी चाहिए । खिलाड़ियों को अपना आधार और फोटोग्राफ लेकर प्रतियोगिता स्थल पर टीम के साथ पहुंचना है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले एक दल में अधिकतम खिलाड़ियों की संख्या 10 होगी। टीम को 23 अगस्त के शाम 4 बजे तक प्रतियोगिता स्थल पर रिपोर्ट करना होगा। बिहार हैंडबॉल संघ के तत्वाधान में पूर्वी चंपारण जिला हैंडबॉल संघ द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के आयोजन सचिव जिला संघ के सचिव विकास वत्स जबकि आयोजन अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार जिला संघ के अध्यक्ष के देखरेख में बेहतर तैयारी की जा रही है।
118