सीतामढ़ी। सीतामढ़ी जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित नौवीं अंतर विद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में सीतामढ़ी सेंट्रल स्कूल और विद्या भारती ने जीत हासिल की। सीतामढ़ी सेंट्रल स्कूल ने डीएवी पुपरी को 64 रन और विद्या भारती ने आरओएस को 33 रनों से हराया।
पहले मैच में डीएवी पुपरी के कप्तान ऋषभ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सीतामढ़ी सेंट्रल स्कूल ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए। जवाब में उतरी डीएवी पुपरी ने 97 रन पर ऑल आउट हो गई। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सीतामढ़ी सेंट्रल स्कूल के ओम आर्यन को सर्वाधिक 54 रन बनाने के लिए घोषित किया गया।

दूसरे मैच में विद्या भारती के कप्तान शिवम कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाए। जवाब में आरओएस 15.3 ओवर में मात्र 73 रन ही बना सका। इस प्रकार विद्या भारती ने मैच जीतकर अपना स्थान सेमीफाइनल के लिए सुरक्षित कर लिया। अभिषेक कुमार को 4 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
16 जनवरी को प्रथम सत्र में सेक्रेड हार्ट स्कूल एवं आचार्य सुदर्शन विद्यालय मुबारकपुर के बीच खेला जाएगा आज के मैच के अंपायर राहुल झा एवं साहब अली थे वहीं स्कोरर रामाशंकर इस अवसर पर अखिलेश कुमार श्याम किशोर पंकज कुमार सिंह अमिताभ सिंह नंदन व विवेक मिश्रा उपस्थित थे