पटना, 1 जनवरी। स्थानीय पटना हाई स्कूल में आयोजित दो दिवसीय एसआईएस के तहत रविवार को खेले गये मैच में एसआईएस बोरिंग रोड की टीम ने एसआईएस हाजीपुर की टीम को 7 विकेट से पराजित कर चैम्पियन बनने का गौरव प्राप्त किया |
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये हाजीपुर की टीम ने 7.1 ओवर में पूरा विकेट खोकर सिर्फ 40 रन बना सकी | हाजीपुर की ओर से दीपक 13 रन बनाये, बोरिंग रोड की ओर से मुकेश 7/4 एवं कृष्णा मोहन तथा धनञ्जय ने 1-1 विकेट लिए जबकि 4 खिलाड़ी रन आउट हुए |
जवाब में खेलने के लिए उतरी बोरिंग रोड की टीम ने 6.2 ओवर में 3 विकेट खोकर 41 रन बनाकर मैच आसानी से जित लिया | बोरिंग रोड की ओर से रजनीश-14 एवं मुकेश ने 10 रन बनाये | हाजीपुर की ओर से रणवीर, दीपक एवं अभिनव ने 1-1 विकेट लिये |
प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रणवीर (हाजीपुर), सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रणवीर (हाजीपुर), सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज सौरव कुमार (प्रशासनिक कार्यालय), सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक विजय कुमार (हाजीपुर) एवं सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर मुकेश (बोरिंग रोड) को पुरस्कार दिया गया |
पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि वार्ड पार्षद शशि भूषण यादव ने विजेता एवं उप-विजेता टीम को चमचमाती ट्राफी प्रदान किया |
संक्षिप्त स्कोर – फाइनल मैच (हाजीपुर बनाम बोरिंग रोड)
हाजीपुर – 7.1 ओवर में 40/10 विकेट
दीपक-13 (4×1, 6×1), मुकेश-11/4, कृष्णा मोहन 21/1 एवं धनञ्जय 8/1 विकेट |
बोरिंग रोड-6.2 ओवर में 41/3 विकेट
मुकेश-10(6×1) एवं रजनीश-14 (4×3), रणवीर 15/1, दीपक 4/1 एवं अभिनव 18/1 विकेट |
उक्त अवसर पर मुख्य रूप से एसआईएस के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार सिंह, जनसंपर्क अधिकारी सतीश कुमार श्रीवास्तव, सहायक क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजीव रंजन श्रीवास्तव, उप-महाप्रबंधक अशोक प्रसाद, वरीय प्रबंधक रामेन्द्र नंदन सहाय, विनोद कुमार, भाजपा नेता राजीव रंजन यादव, आनंद सिन्हा, विकास सिंह, कुंदन कुमार, अरुण कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे |

