सिमडेगा, 31 अगस्त। राष्ट्रीय खेल दिवस सह हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के अवसर पर हॉकी सिमडेगा और जिला खेलकूद विभाग सिमडेगा के संयुक्त तत्वावधान में 29 अगस्त से 10 सितंबर 2025 तक एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम सिमडेगा में आयोजित 20 वी मेजर ध्यानचंद सिमडेगा जिला स्तरीय सीनियर पुरुष एवं महिला हॉकी चैंपिनशिप 2025 में आज तीसरे दिन पुरुष वर्ग के 09 मैच खेले
तीसरे दिन रविवार यानी 31 अगस्त को खेले गए मुकाबलों में लिटिल टाइगर,संत अन्ना स्कूल सामटोली B, गोंडवाना छात्रवास चंद्रनगर,बोंदोजरा, खिजरी,मास्टर ब्रदर, आदिवासी कल्याण छात्रवास सिमडेगा कॉलेज A की टीम जीत हासिल किए।
लिटिल टाइगर ने रेंगारीह को 5-1, संत स्कूल सामतोली (बी) ने कुदपानी को 2-1 ,गोंडवाना छात्रवास चंदर नगर ने आविदासी कल्याण छात्रवास सिमडेगा कॉलेज बी टीम को 3-0, बोंडोजारा ने विवेकानंद क्लब को 7-0, आदिवासी कल्याण छात्रवास सिमडेगा कॉलेज ए ने कोरोमिया को 1-0, मास्टर ब्रदर ने तैसर सी को 1-0, खिजरी ने गरजा को 2-1 से पराजित कर पूरे अंक अर्जित किए। कुरुस्केला डॉमिनेटर्स और कुरडेग 02-02 गोल की बराबरी पर ड्रॉ रहे जबकि बिरसा चैलेंजर को करंगागुड़ी के खिलाफ वॉक ओवर मिला।
आज के विभिन्न मैचो में कुडपानी हॉकी मैदान और विद्यालय के लिए अपनी निजी जमीन देने वाले सह नव युवक संघ हॉकी एशो. कुडपानी के अध्यक्ष विजय कुमार प्रसाद, अपने गांव गिंदरा में अपने निजी जमीन देकर खुद से हॉकी मैदान बनाने वाले पूर्व हॉकी खिलाड़ी जेवियर सोरेंग, लठ्ठाखम्हन हॉकी के संस्थापक सदस्य इनोसेंट बा एवं सिमडेगा जिला ग्रामीण इलाको में हॉकी को प्रोत्साहित करने वाले ज्योतिलाल स्वांसी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच प्रारंभ कराया।
01 और 02 सितंबर को शिक्षा विभाग द्वारा खेलो झारखंड के तहत मैच होने के कारण दो दिन मेजर ध्यानचंद मैच नहीं है । पुनः 03 सितंबर को 09 मैच खेले जायेंगे।
मैच में मनोज कोणबेगी, पंखरासियुस टोप्पो,कमलेश्वर मांझी, बसंत बा,राहुल मिंज, कुनुल भेंगरा, फ्लेबियस तिर्की, करिश्मा परवार , रोहित बेसरा , सुजीत एक्का,बिनोद कुल्लू, मनसुख सुरीन इत्यादि ने आयोजन को सफल बनाने में मुख्य भूमिका निभाई।