पटना। स्टडी सर्किल, विनोबानगर ने सिद्धेश्वर उपाध्याय मेमोरियल अंडर-17 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
राजधानी के गर्दनीबाग स्थित संजय गांधी स्टेडियम (जीएसी) में चल रहे इस टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में स्टडी सर्किल, विनोबानगर ने जेनिथ पब्लिक स्कूल को 46 रन से पराजित किया।
इस मैच में टॉस स्टडी सर्किल विनोबानगर ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 166 रन बनाये। निवास कुमार ने 48 और नंदू ने 38 रन बनाये। रिषि कुमारी ने 22 रन देकर 3 विकेट चटकाये।
जवाब में जेनिथ पब्लिक स्कूल की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 120 रन ही बना सकी। प्रिंस कुमार ने नाबाद 61 रन बनाये पर टीम को जीत दिलाने में असफल रहे। उदय कुमार ने 14 रन देकर 3 विकेट चटाये। विजेता टीम के उदय कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार उज्ज्वल कुमार सिन्हा ने प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर
स्टडी सर्किल : 20 ओवर में नौ विकेट पर 166 रन, निवास कुमार 48 रन, नंदू 38 रन, संदीप 20 रन, रिषि कुमार 3/22, अंकित कुमार 2/38
जेनिथ पब्लिक स्कूल : 20 ओवर में नौ विकेट पर 120 रन, प्रिंस कुमार नाबाद 61, कुमार शुभम 19 रन, उदय कुमार 3/14, नंदन 2/17
कल का मैच : एमडीएस बनाम कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल