पटना। सिद्धार्थ-रजनीश मेमोरियल अंडर14 अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत खेले गए मुकाबले में विद्या मंदिर ने शिवम पब्लिक स्कूल को 4 विकेट से और परमेश्वर राय फाउंडेशन ने सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी जूनियर को 35 रन से पराजित किया।
संजय गांधी स्टेडियम गर्दनीबाग में चल रहे इस.टूर्नामेंट के पहले मैच में शिवम पब्लिक स्कूल की पूरी टीम 21.1 ओवर में 119 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में विद्या मंदिर के बल्लेबाजों 18.4 में 6 विकेट पर 120 रन बनाकर अपनी टीम को 4 विकेट से विजयी बना दिया।विजेता टीम के शिवम कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मो. इम्तियाज हुसैन ने दिया।

दूसरे मैच में परमेश्वर राय फाउंडेशन ने पहले बैटिंग करते हुए 24.2 ओवर में 121 रन.पर सभी बल्लेबाज आउट हो गए। जवाब में बैटिंग करने उतरे सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी के सभी बल्लेबाज 22.2 ओवर में.96 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। विजेता टीम के सम्राट को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अंपायर नीरज कुमार ने दिया।
संक्षिप्त स्कोर
शिवम पब्लिक स्कूल 21.1 ओवर में 119 रन- रोहित 26, आर्य 11, अतिरिक्त 43, विशिष्ट 2/23, शिवम 3/17, शिवम सिंह 2/12, मनी 1/3, रन आउट 2,
विद्या मंदिर 18.4 ओवर 6 विकेट पर 120 रन- शिवम 40, रोहन 10, आशीष 10, अतिरिक्त 39, शुभम 2/26, सौरभ 2/15, मोहित 2/14,

दूसरा मैच
परमेश्वर राय फाउंडेशन 24.2 ओवर में 131 रन पर ऑल आउट- आयूष 19,.ऋषभ 13, सचिन 12, अतिरिक्त 31, पीयूष 2/24, रिषभ 2/26, मंतोष 1/28, विकास 1/19, आनंद 1/33, रन आउट 3,
सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी जूनियर 22.2 ओवर में 96 रन पर ऑल आउट- गौतम 23, मंतोष 18, पीयूष 13, अतिरिक्त 24, सम्राट 3/7, जीशान 2/8, राजवीर 1/13, तुषार 1/3, रन आउट 30.

