पटना। संजय गांधी स्टेडियम गर्दनीबाग में चल रहे सिद्धार्थ- रजनीश मेमोरियल अंडर -14 अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज वीर कुंवर सिंह स्पोर्ट्स एकेडमी और वाई.सी.सी.सीनियर ने अपने-अपने लीग मुकाबले में जीत दर्ज कर नॉट आउट चरण में पहुंचने का अपना दावा मजबूत कर लिया है।
आज के पहले मुकाबले में वीर कुंवर सिंह स्पोर्ट्स एकेडमी ने सम्पूर्ण क्रिकेट एकेडमी को 7 विकेट से पराजित किया। विजेता टीम के बल्लेबाज नीतीश को नाबाद 89 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अंपायर आशीष सिन्हा ने दिया। नीतीश ने नाबाद 89 रन में 11 चौका व दो छक्का लगाया।
दूसरे मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए वाई. सी.सी. सीनियर ने धनंजय के आक्रामक नाबाद 85 रन व आदित्य प्रकाश के तेज 47 रन की बदौलत 25 ओवर में 3 विकेट पर 248 रन बनाए। धनंजय ने 85 रन में 16 चौका लगाया। आदित्य प्रकाश ने 6 छक्का व एक चौका के सहारे 47 रन बनाए। जवाब में स्टार क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 20.1 ओवर में 9 विकेट पर 134 रन पर ढेर हो गई। वाई. सी.सी.सीनियर ने यह मैच 114 रन से जीत लिया। विजेता टीम के धनंजय को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अंपायर आशुतोष कुमार सिन्हा ने दिया।
संक्षिप्त स्कोर
संम्पूर्ण क्रिकेट एकेडमी 25 ओवर में 9 विकेट पर 178 रन- सिद्धु -46, पप्पू 36, सौरभ 15, अतिरिक्त 43, ध्रुव 2/23,निहाल 2/36, अंकित 1/30, अमृत 1/25, छक्षम 1/19, रन आउट 2,
वीर कुंवर सिंह स्पोर्ट्स एकेडमी 24.1 ओवर में 3 विकेट पर 179 रन नीतीश 89 नाबाद, राजवीर 34, ध्रुव 22, अतिरिक्त 32, असरफ 1/29, पप्पू 1/37, करण 1/48.
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/02/Siddharth-Rajneesh-Memorial-U-14-Inter-School-Cricket-Tournament-1-1-1024x890.jpeg)
दूसरे मैच
वाई. सी.सी.सीनियर 25 ओवर में तीन विकेट पर 248 रन धनंजय नाबाद 85, आदित्य प्रकाश 47, प्रियांश 36, मोहित 32, अतिरिक्त 51, दिव्यांशु 1/41, अभिजीत 1/22, रन आउट 1,
स्टार क्रिकेट क्लब 20.1 ओवर में 134 रन पर ऑल आउट – गौरव 31, शिभम 23 दिव्यांशु 17 अतिरिक्त 23, गौरव 3/29, अनमोल 1/4 रोहित 1/30, रन आउट 4,