बेगूसराय, 2 जून। गेंदबाजों की बेहतरीन गेंदबाजी और शाश्वत वत्स (91 रन, 33 गेंद, 17 चौका, 3 छक्का) की शानदार बैटिंग के दम पर समस्तीपुर ने श्यामल सिन्हा अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेंट्रल जोन में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। समस्तीपुर ने सहरसा को पूरे दस विकेट से पराजित किया।
टॉस सहरसा ने जीता, बैटिंग का फैसला, 104 रन पर ऑल आउट
बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ तदर्थ समिति के तत्वावधान में स्थानी बरौनी फर्टिलाइजर मैदान पर खेले जा रहे मुकाबले में टॉस सहरसा ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। समस्तीपुर के गेंदबाजों की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे सहरसा के बैटर बेवस नजर आये और पूरी टीम 36.5 ओवर में मात्र 104 रन पर ऑल आउट हो गई।
सहरसा के सुमित ने बनाये 26 रन
सहरसा की ओर से सुमित राय ने 26,आरुष रंजन ने 10,मृणाल सिंह ने 12, आयुष कुमार ने नाबाद 16 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 15 रन बने।
इसे भी पढ़ें :Shyamal Sinha Inter District Under-16 Cricket Tournament में अरवल की लगातार दूसरी जीत
समस्तीपुर के मंदीप को 3 विकेट
समस्तीपुर की ओर से मंदीप कुमार ज्ञानी ने 3, अविनाश, कुमार सांधियाल और विक्रांत कुमार ने 2-2 विकेट चटकाये। अनुराग को 1 विकेट मिला।
शाश्वत ने बाउंड्री से बनाये 86 रन
जवाब में समस्तीपुर ने 7.2 ओवर में बिना विकेट खोए 106 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। शाश्वत वत्स ने 33 गेंदों में 17 चौका व 3 छक्का की मदद से नाबाद 91 रन बनाये। शाश्वत वत्स ने बाउंड्री से कुल 86 रन बनाये। रमनदीप सिंह ने नाबाद 8 रन बनाये।
संक्षिप्त स्कोर
सहरसा : 36.5 ओवर में 104 रन पर ऑल आउट आरुष रंजन 10, सुमित राय 26, मृणाल सिंह 12,आयुष कुमार नाबाद 16,अविनाश 2/21, कुमार सांधियाल 2/16, विक्रांत 2/34, मंदीप 3/18, अनुराग 1/8
समस्तीपुर : 7.2 ओवर में 106 रन पर ऑल आउट शाश्वत नाबाद 91, रमनदीप नाबाद 8, अतिरिक्त 7