बेगूसराय, 9 जून। कप्तान पुष्पम राज (108 रन, 93 गेंद, 19 चौका) की शतकीय पारी की बदौलत बेगूसराय ने श्यामल सिन्हा अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट Shyamal Sinha Inter District Under-16 Cricket Tournament के सेंट्रल जोन के मुकाबले में मुजफ्फरपुर को 73 रन से हराया। मुजफ्फरपुर चार मैचों में 3 जीत व 1 हार के साथ अंक तालिका में दूसरे नंबर है जबकि बेगूसराय 3 मैचों में 2 जीत व 1 हार के साथ तीसरे नंबर है। अभी इस जोन का एक लीग मुकाबला बेगूसराय बनाम खगड़िया खेला जाना बाकी है। समस्तीपुर 4 मैचों में 3 जीत व 1 हार के साथ नेट रन रेट के आधार पर टॉप पर चल रहा है।
स्थानीय बरौनी फर्टिलाइजर मैदान पर खेले गए गए मुकाबले में बेगूसराय के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 40 ओवर में 9 विकेट खो कर 247 रन बनाए। बेगूसराय की ओर से पुष्पम राज ने 108 रन और अविनीश पोद्दार 36 रन बनाए। मुजफ्फरपुर की ओर से रौशन ने 3, बाबुल ने 3 विकेट लिये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुजफ्फरपुर की टीम 40 ओवर में 9 विकेट खोकर 174 रन ही बना सकी। मुजफ्फरपुर की ओर से राजवीर आनंद ने 37, कुशदेव प्रसाद सिंह ने 36 रन बनाए। बेगूसराय की ओर से हर्ष वर्मा ने 4, आयुष परवीन ने दो विकेट प्राप्त प्राप्त किए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पुष्पम राज को दिया गया। अंपायर के रूप में अमित रंजन और तैयब हुसैन थे और स्कोरर के रूप में राम कुमार और विश्वजीत मौजूद थे। इस मौके पर प्रतीक भानु, विश्वजीत कुमार, निराला कुमार, मो इमरान आलम, मो जमशेद, रामकुमार सहित कई लोग मौजूद थे। कल का मैच खगड़िया और बेगूसराय के बीच खेला जाएगा।
संक्षिप्त स्कोर
बेगूसराय : 40 ओवर में नौ विकेट पर 247 रन, पुष्पम राज 108, अभिनव कुमार 25, कृष्ण कुमार 26, अवनीश पोद्दार 36, प्रियांशु राज 20, अतिरिक्त 22, शानू कुमार 1/39, कुशदेव प्रसाद सिंह 2/30, रौशन कुमार 3/36, बब्लू कुमार 3/59
मुजफ्फरपुर : 40 ओवर में नौ विकेट पर 174 रन, राजवीर आनंद 37, कृष्ण मुरारी30, आयुष राज 15, कुशदेव प्रसाद सिंह 36, शुभम कुमार नाबाद 25, अतिरिक्त 14,हर्ष वर्मा 4/37, आयुष परवीन कुमार 2/14, राज मणि 1/44


