पटना, 27 मार्च। श्रीराम खेल मैदान ने लक्ष्मण सिंह मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल में श्रीराम खेल मैदान ने स्कूल ऑफ क्रिकेट को 61 रन से हराया।
कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित और कासा पिकोला रेस्टूरेंट द्वारा प्रायोजित इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में टॉस स्कूल ऑफ क्रिकेट ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया।
पहले बैटिंग करते हुए श्रीराम खेल मैदान ने 25 ओवर में सभी विकेट खोकर 234 रन बनाये। दीपक के 49 गेंद में 10 चौका व 2 छक्का की मदद से 78 और रुपेश ने 39 गेंद में 7 चौका व 5 छक्का की मदद से 76 रन की पारी खेली। स्कूल ऑफ क्रिकेट की ओर से अभिनव सिन्हा ने 4 विकेट चटकाये।
जवाब में स्कूल ऑफ क्रिकेट की टीम 23.1 ओवर में 173 रन पर ऑल आउट हो गई। अभिनव सिन्हा ने 46 गेंद में नौ चौका की मदद से 55 रन की पार खेली। श्रीराम खेल मैदान की ओर से करण ने 3 और सचिन ने 2 विकेट चटकाये। विजेता टीम के रुपेश को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
खिलाड़ियों को स्पेक्ट्रा फ्लाईऐश इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के एमडी वीरू सिंह ने पुरस्कृत किया। सबों का स्वागत सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के महासचिव नवीन कुमार ने किया जबकि धन्यवाद व्यक्त सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी ने किया।
टूर्नामेंट के हीरो
मैन ऑफ द टूर्नामेंट : करण कुमार
बेस्ट बैट्समैन : दीपक कुमार
बेस्ट बॉलर : रौनक गुप्ता
बेस्ट फील्डर : अनिकेत
बेस्ट कीपर : आर्यन सिंह
मैन ऑफ द मैच : रवि कुमार
संक्षिप्त स्कोर
श्रीराम खेल मैदान : 25 ओवर में 234 पर ऑल आउट अमन 15, रौनिक 21, करण 10,दीपक 78, रुपेश 76,सचिन 12, अतिरिक्त 14,मोहम्मद अफसर आलम 2/56,रौनक कुमार 2/47,रौनक गुप्ता 2/46, अभिनव सिन्हा 4/33
स्कूल ऑफ क्रिकेट : 23.1 ओवर में 173 रन, भानू प्रताप सिंह 16, अभिनव सिन्हा 55, रौनक कुमार 36, प्रिंस साहनी 10, रौनक गुप्ता 19, करण कुमार 312, विनय कुमार 1/42, रुपेश 1/41, उज्ज्वल 2/37, सचिन 2/41