गया। गया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही विष्णु सिंह मेमोरियल गया जिला ए डिवीजन क्रिकेट लीग शुभ सीसी ने जगवाली वर्मा क्रिकेट एकेडमी को पांच विकेट से हराया।
गया कॉलेज खेल परिसर पर खेले गए मैच में जगवाली वर्मा क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया और सभी विकेट खोकर 34.1 ओवर में 119 रन बनाये। कपिल चौबे ने 24, मनीष राज ने 19 रन बनाये।
शुभ सीसी की ओर से मुकेश सिंह सन्नी ने 27 रन देकर 3, अक्षय कुमार ने 21 रन देकर चार विकेट चटकाये।
जवाब में शुभ सीसी ने 21 ओवर में पांच विकेट पर 121 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। मुकेश सिंह सन्नी ने 51 और आनंद ने 33 रन बनाये।
जगवाली सीसी की ओर से शशि शेखर ने 19 रन देकर दो विकेट चटकाये।