पटना, 10 फरवरी। पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में आगामी 25 फरवरी से टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट का तड़का लगने वाला है। मौका है बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष शिवनंदन पासवान की स्मृति में आयोजित होने वाले आमंत्रण टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट का।
आयोजन सचिव पंकज आनंद (स्व. शिवनंदन पासवान के पुत्र) ने बताया कि यह टूर्नामेंट पटना जिला क्रिकेट संघ के मान्यता प्राप्त है और इसमें केवल पटना जिला क्रिकेट संघ से संबंद्ध टीमों के खिलाड़ी ही खेल सकते हैं। कुल छह टीमें वाईएमसीसी, ईआरसीसी, पंचशील सीसी, आरबीएनवाईएसी, पेसू और अधिकारी इलेवन क्लब की टीमें हिस्सा लेंगी।
मिली जानकारी के अनुसार यह टूर्नामेंट 25 फरवरी से 1 मार्च तक आयोजित किया जायेगा। लीग कम नॉकआउट आधार पर खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में प्रतिदिन दो मैच खेले जायेंगे। फाइनल 1 मार्च को खेला जायेगा।
मैचों के सफल संचालन के लिए आयोजन समिति का गठन किया गया है जिसके मुख्य संरक्षक प्रभापति पासवान हैं और आयोजन अध्यक्ष की जिम्मेवारी पूर्व रणजी प्लेयर सुनील सिंह को सौंपी गई है। इस समिति में उपाध्यक्ष के तौर पर पूर्व रणजी प्लेयर देवकीनंदन दास और प्रशिक्षक रंजीत भट्टाचार्या होंगे। संयुक्त सचिव पूर्व क्रिकेटर धनंजय सिंह और पूर्व रणजी प्लेयर प्रमोद कुमार होंगे। आयोजन समिति के अन्य सदस्य पूर्व बिहार जूनियर क्रिकेटर मनोज कुमार, पूर्व विश्वविद्यालय प्लेयर संजय कुमार होंगे।