पटना, 28 फरवरी। स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में चल रहे शिवनंदन पासवान मेमोरियल आमंत्रण टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में वाईएमसीसी की भिड़ंत राइजिंग स्टार सीसी से होगी।
पहले सेमीफाइनल में वाईएमसीसी ने राजवंशीनगर सीसी को 5 विकेट जबकि दूसरे सेमीफाइनल में राइजिंग स्टार ने ईआरसीसी को 7 विकेट से पराजित किया। राइजिंग स्टार की यह लगातार तीसरी जीत है।
वाईएमसीसी के सूरज कश्यप और राइजिंग स्टार के अनिमेष को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार क्रमश: बिहार सीनियर टीम के कोच अशोक कुमार और पूर्व रणजी प्लेयर तरुण कुमार भोला ने प्रदान किया।
आयोजन सचिव पंकज आनंद ने बताया कि फाइनल मुकाबला 1 मार्च को सुबह 11 बजे से खेला जायेगा। उन्होंने बताया कि महेश्वर हजारी, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री, बिहार सरकार, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। साथ ही बिहार सरकार के पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।
फाइनल मुकाबला कल सुबह 11:00 बजे से वाई एम सी सी एवं राइजिंग स्टार के बीच होगा होगा और इसका सीधा प्रसारण यूट्यूब चैनल “Jauhar Movie Centre” पर किया जाएगा।
पहला सेमीफाइनल
पहला सेमीफाइनल मुकाबला राजवंशीनगर सीसी और वाईएमसीसी के बीच खेला गया। टॉस वाईएमसीसी ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया।
पहले बैटिंग करते हुए राजवंशीनगर सीसी की टीम वाईएमसीसी की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे 19.1 ओवर में 106 रन पर ऑल आउट हो गई। हर्ष राज ने 31 जबकि रौनित ने 26 रन बनाये। वाईएमसीसी की ओर से सूरज कश्यप और गौरव राज ने 3-3 विकेट चटकाये।
जवाब में वाईएमसीसी ने 18.2 ओवर में 5 विकेट पर 107 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। सत्यम कुमार ने नाबाद 33, सूरज कश्यप ने नाबाद 20 और अमित ने 21 रन बनाये। राजवंशीनगर सीसी की ओर से उत्कर्ष और श्लोक कुमार ने 2-2 विकेट चटकाये। विजेता टीम के सूरज कश्यप (नाबाद 20 रन, तीन विकेट) को बिहार सीनियर टीम के कोच अशोक कुमार ने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।
दूसरा सेमीफाइनल
दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला ईआरसीसी और राइजिंग स्टार के बीच खेला गया। टॉस ईआरसीसी ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया और आशीष मिश्रा के 65 रन की मदद से निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 154 रन बनाये। हर्षवर्धन ने 40, विवेक ने नाबाद 25,प्रखर ज्ञान ने 12 रन बनाये।
राइजिंग स्टार की ओर से पंकज कुमार ने 2, अमित और गोविंद ने 1-1 विकेट चटकाये।
जवाब में राइजिंग स्टार सीसी ने अनिमेष (63 रन), गुलशन (46 रन) और अमन राज (नाबाद 32) की शानदार बैटिंग की बदौलत 18.4 ओवर में 3 विकेट पर 158 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। अगस्त्या ने 12 रन की पारी खेली। राइजिंग स्टार की यह लगातार तीसरी जीत है।
ईआरसीसी की ओर से अभिनव सिंह, प्रियांशु और रिषभ राज ने 1-1 विकेट चटकाये। विजेता टीम के अनिमेष (63 रन) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्व रणजी प्लेयर तरुण कुमार भोला ने प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर
पहला सेमीफाइनल
राजवंशीनगर सीसी : 19.1 ओवर में 106 रन पर ऑल आउट हर्ष राज 31, रौनित गिरि 26, विक्की आनंद 10, राहुल रत्न 14,अतिरिक्त 14,विपिन 1/9, रिषभ राकेश 1/8, सूरज कश्यप 3/12, मोहित कुमार 1/11, गौरव राज 3/21
वाईएमसीसी : 18.2 ओवर में 5 विकेट पर 107 रन, अमित कुमार 21,विराट पांडेय 13, सूरज कश्यप नाबाद 20, सत्यम नाबाद 33, अतिरिक्त 10,अमन आनंद 1/14, उत्कर्ष 2/18, श्लोक कुमार 2/15
दूसरा सेमीफाइनल
ईआरसीसी : 20 ओवर में चार विकेट पर 154 रन, प्रखर ज्ञान 12, आशीष मिश्रा 65,हर्ष वर्धन 40, विवेक नाबाद 25, अमित गुंजन 1/27, गोविंद 1/36, पंकज कुमार 2/33
राइजिंग स्टार : 18.4 ओवर में 3 विकेट पर 158 रन, अगस्त्या 12, गुलशन कुमार 46,अनिमेष कुमार 63, अमन राज नाबाद 32, अभिनव सिंह 1/18, प्रियांशु 1/36, रिषभ राज 1/14