शिवहर। शिवहर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही जगदीश नन्दन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला क्रिकेट लीग 2020-21 के तेरहवें मैच में राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब ने भारती क्रिकेट क्लब को 11 रनों से हराया। राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब की इस जीत में शिवम चमके।
शहर के नवाब हाईस्कूल ग्राउंड पर चल रही इस लीग के अंतर्गत बुधवार को खेले गए मैच में राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। राइजिंग स्टार ने शिवम (119 रन, 13 चौके एवं 8 छक्के) के शानदार शतक की मदद से 24.3 ओवरों में 10 विकेट पर 234 रनों का स्कोर खड़ा किया।
जवाब में खेलते हुए भारती क्रिकेट क्लब की टीम ने बेहतरीन शुरुआत की और सूरज ने 95 और प्रियांशु ने 56 रनों की शानदार पारी खेली। लेकिन बाद का कोई भी बल्लेबाज टिक कर खेल नहीं सका और राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब ने यह मैच 11 रनों से जीत लिया। मैच में बेहतरीन शतक लगाने वाले शिवम को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया ।
कल यानी सात जनवरी को पूल C का दूसरा मैच नटराज क्रिकेट क्लब एवं ब्लॉक क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।