मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट लीग में क्रिकेट एकेडमी मुजफ्फरपुर ने प्रेरणा स्पोर्टिंग क्लब को 58 रनों से हराया।
आज स्थानीय एलएस कॉलेज के खेल मैदान में क्रिकेट एकेडमी मुजफ्फरपुर ने टॉस जीतकर निर्धारित 35 ओवर के मैच में 8 विकेट खोकर 243 रनों का विशाल योग खड़ा किया। शिवम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 110 रनों की पारी खेली वहीं अभिनव ने 33, भारत ने 22, आकर्ष ने 20, सुनील ने 16 रनों की पारी खेली।
गेंदबाजी में प्रेरणा स्पोर्टिंग क्लब के उत्तम ने 3, आदित्य ने 2, रोहित ने 1 विकेट प्राप्त किए।
जवाब में खेलने उतरी प्रेरणा स्पोर्टिंग क्लब की पूरी टीम 34 ओवर में 185 रन बना कर ऑल आउट हो गई। मोनू ने 42, आदित्य गौरव ने 27, संतोष ने 25, आयुष ने 25 और अंकित ने 24 रन बनाए। क्रिकेट एकेडमी मुजफ्फरपुर की तरफ से पवन ने 3, निशांत ने 2, सौरव ने 2 और अभिनव ने 1 विकेट प्राप्त किया।
आज का मैन ऑफ द मैच क्रिकेट एकेडमी मुजफ्फरपुर के शिवम को उनके शानदार शतक के लिए दिया गया।
मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट लीग के संयोजक अरविंद कुमार ने बताया कि आकस्मिक कारणों से दिनांक 20 एवं 21 तारीख को मैच नहीं खेले जाएंगे।