पटना, 18 दिसंबर। बैद्यनाथ प्रसाद मेमोरियल अंडर-13 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार यानी 18 दिसंबर को खेले गए मुकाबलों में शिवम पब्लिक स्कूल और सीएबी ने जीत हासिल की। शिवम पब्लिक स्कूल ने श्री राम खेल मैदान को 11 रन जबकि सीएबी ने एके क्रिकेट एकेडमी को 3 विकेट से हराया।
पहला मैच
क्रिकेट एकेडमी ऑफ ग्राउंड पर चल रहे इस टूर्नामेंट के पहले मैच में शिवम पब्लिक स्कूल ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए गोलू राज के 24 रन की मदद से निर्धारित 23 ओवर में 8 विकेट पर 156 रन बनाये। जवाब में श्रीराम खेल मैदान की टीम साहिल कुमार (51 रन) और रवि कुमार (40 रन) की बेहतरीन बैटिंग के बाद भी 22.2 ओवर में 145 रन पर ऑल आउट हो गई। हैप्पी (नाबाद 7 रन, 3 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
शिवम पब्लिक स्कूल : 23 ओवर में 8 विकेट पर 156 रन, अभिनव आनंद 14,अपूर्व राज 13, विराट सिंह 11, गोलू राज 24, अतिरिक्त 64, समर कुमार 1/32, कान्हा 1/39, साहिल कुमार 1/30, आयुष कुमार 2/18, प्रत्यूष राज 2/32
श्रीराम खेल मैदान : 22.2 ओवर में 145 रन पर ऑल आउट रवि कुमार 40, साहिल कुमार 51,अतिरिक्त 44, नैतिक 1/23, हैप्पी 3/14, अभिनव आनंद 2/34, कुमार प्रकाश 2/20


दूसरा मैच
एके क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए दीप्तमूर्ति सुमन के 94 और शुभम शर्मा के 49 रन की मदद से 22.4 ओवर में 23 ओवर में नौ विकेट पर 181 रन बनाये।
जवाब में सीएबी की टीम 22.4 ओवर में अतिरिक्त के 52 रन के सहयोग से 22.4 ओवर में 7 विकेट पर 185 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के कुणाल गिरि (20 रन, 2 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
एके क्रिकेट एकेडमी : 23 ओवर में नौ विकेट पर 181 रन, शुभम शर्मा 49, आदित्य रिशुरंजन 12, दीप्तमूर्ति सुमन 94, अविनाश 18, कुणाल गिरि 2/40, अविनाश कुमार 1/40, रिशित रत्न 2/39, अंकुश आनंद 2/30
सीएबी : 22.4 ओवर में 7 विकेट पर 185, एस सम्राट 27, अनित किशोर 19, आदित्य 19, कुणाल गिरि 20, मोहम्मद शौकत अली नाबाद 25, अयान नाबाद 13, अतिरिक्त 52, आदित्य रिशुरंजन 1/28, ईशान 2/37, आयुष सिन्हा 4/27
