गया। शेरघाटी प्रीमीयर लीग सीजन 3 की शुरुआत 5 नवंबर से की जा रही है। इसमें 8 टीम शिरकत करेगी। इस बार चैंपियन बनने वाली टीम को नकद 70 हजार और उपविजेता टीम को ₹35000 नगद दिया जाएगा। मैच के मुख्य अतिथि भारत के नामी-गिरामी प्लेयर सौरभ तिवारी होंगे। इस साल बिहार और झारखंड बंगाल से तमाम रणजी ट्रॉफी प्लेयर की भरमार लगेगी। मुकाबला गया के शेरघाटी रंगलाल हाई स्कूल मैदान पर किया जायेगा। इस टूर्नामेंट के आयोजनकर्ता अबूजर पठान और जामी खान हैं।