शिवहर। शिवहर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में संपन्न जगदीश नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला क्रिकेट लीग का खिताब इलेवन स्टार सीसी ने जीता। फाइनल में इलेवन स्टार सीसी ने नटराज सीसी को 41 रनों से हराया।
नटराज क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर इलेवन स्टार को पहले बल्लेबाज़ी करने का निमंत्रण दिया। सूरज के शानदार अर्धशतक (58) रनों की मदद से इलेवन स्टार ने निर्धारित 25 ओवरों में 8 विकेट पर 189 रनों का एक बड़ा स्कोर खड़ा किया।
190 रनों का पीछा करती हुई नटराज क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 148 रन हीं बना सकी। नटराज के सिर्फ एक बल्लेबाज गौरव ने अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन तब तक जीत टीम के हाथ से निकल चुकी थी।
आज खेले गए फाइनल मैच में इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब के राजन कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इस सीजन के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार शिवम झा को एवं सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार मो मतलूब आलम को दिया गया। लीग के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का का पुरस्कार मृत्युंजय सिंह को दिया गया। विजेता टीम इलेवन स्टार एवं उपविजेता टीम नटराज क्रिकेट क्लब के सभी खिलाड़ियों को मेडेल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान उपस्थित विधायक चेतन आनंद, निवर्तमान नगर अध्यक्ष अंशुमान नंदन सिंह, ठाकुर पद्माकर, बिहार क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष आशुतोष नंदन सिंह, लोजपा अध्यक्ष विजय पांडे, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राधाकांत गुप्ता, सतीश नंदन सिंह, अजब लाल चौधरी, हरिद्वार प्रसाद राय इत्यादि द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी प्रदान की गई। सबों का स्वागत शिवहर जिला क्रिकेट संघ के सचिव नवीन कुमार ने की।