शिवहर, 5 जनवरी। आशुतोष नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला क्रिकेट लीग के अंतर्गत खेले गए एकतरफा लीग मुकाबले में स्टार क्रिकेट क्लब ने द रॉक पैंथर्स को 190 रनों के भारी अंतर से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की। इस मुकाबले के हीरो रहे तथागत डी आनंद, जिन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
स्टार क्रिकेट क्लब ने खड़ा किया विशाल स्कोर
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्टार क्रिकेट क्लब की टीम ने निर्धारित 30 ओवरों में 323 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से तथागत डी आनंद ने मात्र 50 गेंदों पर 139 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 11 छक्के जड़ते हुए गेंदबाजों पर पूरी तरह दबदबा बनाया।
उनकी इस ऐतिहासिक पारी ने मैच की दिशा पहले ही तय कर दी। तथागत आनंद को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार प्रदान किया गया।
अन्य बल्लेबाजों का भी अहम योगदान
स्टार क्रिकेट क्लब की मजबूत बल्लेबाजी में अन्य खिलाड़ियों का भी सराहनीय योगदान रहा। अक्की आयुष राज ने 55 रनों की उपयोगी पारी खेली
कुश सी कुमार ने 33 रन जोड़े
राजीव केशरी ने नाबाद 26 रन बनाकर पारी को मजबूती दी। पूरी टीम ने आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाजी करते हुए रॉक पैंथर्स के गेंदबाजों पर लगातार दबाव बनाए रखा।
लक्ष्य का पीछा करते हुए लड़खड़ाई रॉक पैंथर्स
324 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी द रॉक पैंथर्स की शुरुआत बेहद खराब रही। नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और पूरी टीम दबाव में आ गई। कप्तान रत्नेश कुमार ने 38 रन बनाकर कुछ संघर्ष जरूर दिखाया, लेकिन अन्य बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सके। पूरी टीम 21 ओवरों में मात्र 133 रन पर सिमट गई और मुकाबला पूरी तरह एकतरफा साबित हुआ।
सौरभ यादव की गेंदबाजी रही चमकदार
हालांकि हार के बावजूद रॉक पैंथर्स के सौरभ यादव ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने 6 ओवर में 40 रन देकर 4 विकेट हासिल किए, जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चुना गया।
अंक तालिका में स्टार क्रिकेट क्लब शीर्ष पर
इस बड़ी जीत के साथ स्टार क्रिकेट क्लब ने लीग तालिका में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है। टीम ने अब तक खेले गए दो मैचों में दोनों में जीत दर्ज करते हुए शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है।
मैच से जुड़ी अन्य जानकारियां
मैन ऑफ द मैच पुरस्कार क्लब प्रतिनिधि सुरेश सिंह द्वारा प्रदान किया गया। अंपायरिंग की जिम्मेदारी संजय श्रीवास्तव और प्रिंस सिंह ने निभाई। ऑनलाइन स्कोरिंग अभय गुप्ता द्वारा की गई
मंगलवार का मुकाबला
ग्रुप ए का अगला मुकाबला कल द लॉयन वारियर्स और पिपराही क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा, जिस पर क्रिकेट प्रेमियों की नजरें टिकी रहेंगी।