शिवहर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित आशुतोष नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला क्रिकेट लीग 2024-25 सिनियर डिविजन के 21वें मुकाबले में गुरु द्रोण क्रिकेट क्लब ने संत प्रेम भिक्षु क्रिकेट क्लब को 92 रनों से हराया। गुरु द्रोण के नवनीत यादव (48 रन, 4 विकेट) बने मैन ऑफ द मैच।
आज सुबह टॉस जीतकर गुरु द्रोण क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 256 रन बनाए। टीम के लिए नवनीत ने 48, आदित्य ने 44, अंकेश ने 31 और शिवम ने 45 रनों की उपयोगी पारियां खेली ।
संत प्रेम भिक्षु क्रिकेट क्लब की ओर से गौरव, नासिक, आदिल, रोहण और तौफीक को 1-1 विकेट मिला।
257 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी संत प्रेम भिक्षु क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 28वें ओवर में 164 रनों पर ऑल आउट हो गयी । टीम के लिए परवेज ने शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेलते हुए 66 रनों की पारी खेली । रोहण ने भी 37 रन बनाए।
आज के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार गुरु द्रोण के ऑलराउंडर खिलाड़ी नवनीत यादव को दिया गया , जिन्होंने बल्लेबाजी के दौरान 48 रनों की पारी खेली और गेंदबाजी करते हुए संत प्रेम भिक्षु क्रिकेट क्लब के 3 बल्लेबाजों का विकेट लिया ।
रविवार यानी 22 दिसंबर को जिला क्रिकेट लीग का 22वां मैच संत प्रेम भिक्षु क्रिकेट क्लब और ब्लॉक क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।
आज के मैच में अंपायरिंग संजय श्रीवास्तव और कमलेश द्वारा किया गया, जबकि स्कोरिंग अभय गुप्ता द्वारा किया गया।