शिवहर, 22 दिसंबर। शिवहर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित आशुतोष नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के 22वें मुकाबले में ब्लॉक क्रिकेट क्लब ने संत प्रेम भिक्षु क्रिकेट क्लब को 331 रनों से हराया। विजेता टीम के राहुल प्रताप (106 रन और दो विकेट) को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
आज सुबह टॉस जीतकर संत प्रेम भिक्षु क्रिकेट क्लब ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। टीम कैप्टन का यह निर्णय बिल्कुल गलत साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी का मौका पाकर ब्लॉक क्रिकेट क्लब के बल्लेबाजों ने जम कर बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 379 रन ठोक डाले। टीम के लिए 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए तथागत आनंद ने 53 गेंदों पर 10 छक्के और 9 चौके की मदद से 111 रन बनाए। मध्य क्रम के बल्लेबाज राहुल प्रताप ने शानदार 106 रनों की पारी खेली। वरेण्यम ने 41 और कैप्टन पुष्प शेखर ने 25 रनों की उपयोगी पारियां खेली।
संत प्रेम भिक्षु क्रिकेट क्लब की ओर से गौरव और रोहण को 2-2 विकेट मिला ।
380 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी संत प्रेम भिक्षु क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 14वें ओवर में मात्र 48 रनों पर ऑल आउट हो गयी।
ब्लॉक क्रिकेट क्लब की तरफ से तेज गेंदबाज धनंजय कुमार और प्रिंस पांडेय ने 3-3 विकेट लिया। राहुल प्रताप को 2 विकेट मिला।
शानदार शतकीय पारी खेलने वाले एवं 2 गेंदों पर 2 विकेट लेने वाले ब्लॉक क्रिकेट क्लब के ऑलराउंडर खिलाड़ी राहुल प्रताप सिंह को आज के मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया ।
23 दिसंबर यानी सोमवार को जिला क्रिकेट लीग का 23वां मैच स्टार क्रिकेट क्लब और गुरु द्रोण क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।
आज के मैच में अंपायरिंग संजय श्रीवास्तव और शत्रुघ्न कुमार द्वारा किया गया, जबकि स्कोरिंग अभय गुप्ता द्वारा किया गया।