पटना। शेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल की मेजबानी में स्कूल प्रांगण में चल रही शेमफोर्ड अंतर स्कूली कबड्डी प्रतियोगिता में मेजबान शेमफोर्ड स्कूल और लीड्स इंटरनेशनल स्कूल ने बालिका वर्ग के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
शुक्रवार को होने वाले पुरस्कार वितरण समारोह में दोहा एशियाड में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय कबड्डी टीम के सदस्य राजीव कुमार सिंह और स्कूल की निदेशिका श्रीमती मीरा सिन्हा मुख्य अतिथि होंगे। इस मौके पर खेलो इंडिया में लॉन बॉल में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जायेगा।
बिहार राज्य कबड्डी संघ के तकनीकी सहयोग से आयोजित इस प्रतियोगिता के दूसरे दिन बालिका वर्ग में बीवीएन ने एस रजा हाईस्कूल को 55-31, लीड्स इंटरनेशनल ने इडिफाई स्कूल को 39-10 से हराया। बालक वर्ग में बीवीएन ने इडिफाई सक्ूल को 50-25, शेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक ने डीएवी गोला रोड को 42-39 से मात दी।