कटिहार। शहर के राजेंद्र स्टेडियम में कटिहार जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित बी डिवीजन कटिहार जिला क्रिकेट लीग में शरीफगंज क्रिकेट क्लब ने हेमकुंज क्रिकेट क्लब को 45 रनों से हराया।
हेमकुंज के कप्तान इब्राहिम आलम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए शरीफगंज के राकिब ने 34, रकीव ने 22, तौसीफ ने 21 जबकि शादाब और राग़िब ने 20-20 रन बनाये और टीम का स्कोर रहा 29.1 ओवर में 194 रन।
हेमकुंज के कप्तान इब्राहिम आलम ने 49 रन देकर 4, छोटे लाल यादव ने 38 रन देकर 2 जबकि मानिक मंडल ने 33 रन देकर 2 विकेट लिये।
195 रनो का पीछा करने उतरी हेमकुंज के सतपाल कुमार के 51, प्रीतम ने 19 और कुणाल के 15 रनों की मदद से 26.1 ओवर में 149 रन ही बना पाई और लक्ष्य से 45 रन दूर रही।
शरीफगंज के राग़िब 13 रन देकर 3, राक़ीब 24 रन देकर 3, ललन 36 रन देकर 3 जबकि इस्लाम ने 35 रन देकर 1 विकेट लेकर अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया।
मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का इनाम राक़ीब को उनके शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के लिए दिया गया।
मैच में निर्णायक की भूमिका बदरे आलम खान और हज़रत अली ने निभाई जबकी स्कोरिंग राजनारायण ने की।
कल ए-डिवीजन में एलाइंस क्रिकेट क्लब बनाम सन्नी क्रिकेट अकादेमी और बी-डिवीजन में राइजिंग स्टार बनाम सन्नी कोल्ट्स के बिच मुकाबला खेला जायेगा ये जानकारी जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह के द्वारा दी गयी।