पटना। बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी की मेजबानी में आगामी 1 मई से आयोजित होने वाले महेंद्र प्रसाद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में अबतक नौ टीमों ने भाग लेने की पुष्टि कर दी है। यह जानकारी एकेडमी के हेड कुंदन शर्मा ने दी।
उन्होंने बताया कि अबतक जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी, वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी, एबी क्रिकेट एकेडमी, सासाराम, मिथिला क्रिकेट एकेडमी दरभंगा, आरसीए रांची, क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस, नालंदा क्रिकेट एकेडमी, त्रिशुल क्रिकेट एकेडमी सारण, डॉल्फिन क्रिकेट एकेडमी मुजफ्फरपुर ने भाग लेने की पुष्टि कर दी है। उन्होंने बताया कि 28 अप्रैल भाग लेने की अंतिम तारीख है। भाग लेने को इच्छुक टीमें 74888 87877 पर संपर्क कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता टीमों को चमचमाती ट्रॉफी के अलावा नकद पुरस्कार भी दिये जायेंगे। विजेता टीम को 25 हजार जबकि उपविजेता टीम को 15 हजार रुपए नकद पुरस्कार दिये जायेंगे। प्रतिदिन मैन ऑफ द मैच में ट्रॉफी को 500 नकद पुरस्कार दिये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि मैच लीग कम नॉकआउट आधार पर खेले जायेंगे। प्रत्येक टीम को दो-दो मैच मिलेंगे। उन्होंने एकेडमी में भाग लेने के लिए फॉर्म बुधवार से मिलेंगे।
श्री शर्मा ने बताया कि इन सबों के अलावा कई आकर्षक पुरस्कार जैसे मैन ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट बैटर, बेस्ट बॉलर के दिये जायेंगे।




