पटना। खेल समाचारों का वेबपोर्टल आपका अपना खेलढाबा.कॉम ने शान-ए-बिहार के नाम से एक वीडियो शृंखला चला रहा है। इस वीडियो शृंखला में आपको बिहार की वैसी खेल हस्ती के बारे में हम बताते हैं जिन्होंने राज्य, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेल जगत की क्षितिज पर अपने गांव, जिला, राज्य और देश का नाम रोशन किया है। इसी कड़ी में आज हम चर्चा कर रहे हैं बिहार के ऑफ स्पिनर गेंदबाज सतीश राय की। तो आइए जानते हैं सतीश राय के बारे में ढेर सारी बातें इस वीडियो के माध्यम से-
सतीश राय के घर में कोई क्रिकेट नहीं खेलता था पर इनके रिश्तेदार क्रिकेटर थे। मौसरे भाई पिंटू कुमार और मामा अजय यादव क्रिकेट खेलते थे। उनकी राह पर चल सतीश राय ने भी क्रिकेट खेलना शुरू किया। शुरू के दिनों में ट्रेनिंग लेने के लिए कई क्रिकेट एकेडमी के चक्कर लगाए पर उसे कहीं भी ठिकाना नहीं मिला। अंत में तत्कालीन बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अजय नारायण शर्मा ने मोइनुल हक स्टेडियम में चलने वाली अपनी एकेडमी में जगह दी और यहीं पर शैलेश कुमार ने सतीश को क्रिकेट की शुरुआत पाठ पढ़ाए। इस एकेडमी के बंद होने जाने के बाद सतीश राय मुन्ना जी के कैंप में गए जहां मनीष ओझा ने क्रिकेट की बारिकियों को सिखाया। संतोष चैपल ने भी सतीश को क्रिकेट में आगे बढ़ने में मदद की। सतीश राय को पहली बार पटना सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में पदार्पण करने का मौका अरुण कुमार सिंह ने अपने क्लब एनवाईके सीसी की ओर से दिया।
सतीश राय ने बिहार की ओर अंडर-19 और अंडर-22 टीम का प्रतिनिधित्व किया। उनकी कप्तानी में बिहार ने एसोसिएट ग्रुप के टूर्नामेंट में खिताब जीता। सतीश राय कई टूर्नामेंट में बेस्ट बॉलर का पुरस्कार जीता। सतीश राय ने झारखंड की ओर से जूनियर क्रिकेट में हिस्सा लिया।
बिहार के घरेलू टूर्नामेंट में सतीश राय का परफॉरमेंस बेहतर रहा है। उन्होंने पटना जिला टीम का भी नेतृत्व किया है। सतीश ने वाणिज्य महाविद्यालय की ओर से खेलते हुए पटना विश्वविद्यालय टीम में जगह बनाई और ईस्ट जोन टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। बिहार में क्रिकेट लौटा तो सतीश राय को उम्मीद थी पर जगह नहीं मिल सकी पर वे हिम्मत नहीं हारे हैं और टीम में जगह बनाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।
सतीश राय अभी समस्तीपुर में मनरेगा डिपार्टमेंट में अकाउंटेड के पद पर कार्यरत हैं। उनके ऑफिस के स्टॉफ से लेकर ऑफिसर उन्हें क्रिकेट में आगे बढ़ने के हौसला बढ़ाते रहते हैं। वर्तमान समय में सतीश राय पटना लीग विद्युत बोर्ड टीम की ओर से खेलते हैं और राज्य टीम में जगह बनाने के लिए मेहनत कर रहे हैं।
क्रिकेट जानकार कहते हैं कि सतीश राय में काफी प्रतिभा है और यह राज्य टीम में जगह बनाने का हकदार है। इसे टीम में मौका मिलना चाहिए। वे कहते हैं कि इस बंदे में दम है पर इसे आजमा कर कोई देखे तब ना।