पटना। खेल समाचारों का वेबपोर्टल आपका अपना खेलढाबा.कॉम ने शान-ए-बिहार के नाम से एक वीडियो शृंखला चला रहा है। इस वीडियो शृंखला में आपको बिहार की वैसी खेल हस्ती के बारे में हम बताते हैं जिन्होंने राज्य, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेल जगत की क्षितिज पर अपने गांव, जिला, राज्य और देश का नाम रोशन किया है। वीडियो शृंखला की इस कड़ी में आज प्रस्तुत है बिहार के वैसे क्रिकेटर के बारे में जिसे लोग ‘रन मशीन’ कहते हैं। विकेट पर आते ही धूम-धड़ाका करता है। कई ऐसी पारियां खेली हैं जिससे टीम को जीत मिली है। साथ ही बड़े मैचों में सयम भरी पारी खेल कर टीम का स्कोर भी बड़ा करता है। इस क्रिकेटर ने अपने कैरियर में काफी उतार-चढ़ाव देखे है’ और सबों से सीख लेते हुए बुलंद हौसलों के साथ आगे बढ़ता चला गया। कोई कुछ कहे उससे फर्क नहीं पड़ता वह तो बस क्रिकेट को पैशन के रूप में लेता है। जी हां बात कर रहे हैं शशीम राठौर की। तो आइए जानते हैं शशीम राठौर के बारे में ढेर सारी बातें इस वीडियो के माध्यम से-