पटना, 7 अप्रैल,2023। आगामी 10 अप्रैल से राजधानी के संजय गांधी स्टेडियम (जीएसी ग्राउंड) पर सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में वरिष्ठ खेल पत्रकार शैलेंद्र कुमार की स्मृति में आयोजित होने वाले शैलेंद्र कुमार मेमोरियल अंडर-15 अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता व उपविजेता टीमों को दी जाने वाली ट्रॉफी का अनावरण शुक्रवार को किया गया। ट्रॉफी का अनावरण कौशल कुमार दीपक, रानी झा, नूतन कुमारी, बंदना कुमारी और अमित कुमार ने किया।
इसे भी पढ़ें : एमपी वर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्रॉफी का हुआ अनावरण, ट्रेनिंग कैंप भी शुरू
सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के महासचिव संतोष तिवारी ने इस टूर्नामेंट के मैचों का शेड्यूल जारी किया। उद्घाटन मुकाबला लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट और एसके पुरी पार्क के बीच खेला जायेगा। 11 अप्रैल को लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी बनाम श्रीराम खेल मैदान, 12 अप्रैल को बसावन पार्क बनाम लालमति देवी हाईस्कूल, 13 अप्रैल को वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी बनाम सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी मुकाबला होगा।
इसे भी पढ़ें : अपने स्थापना दिवस पर नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ क्रिकेट का ऑफर, नामांकन फ्री
उन्होंने बताया कि सभी मैच नॉक आउट आधार पर 30-30 ओवरों के खेले जायेंगे। प्रतिदिन एक मैच खेले जायेंगे। मैच के दौरान खिलाड़ियों को शीतल पेय और अल्पाहार दिये जायेंगे।
इसे भी पढ़ें :ऑल इंडिया सुखदेव नारायण मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का ग्रैंड फाइनल 8 अप्रैल को
उन्होंने कहा कि इस आयोजन में पुरस्कारों की बरसात होगी। विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी समेत कई आकर्षक पुरस्कार दिये जायेंगे। प्रतिदिन मैन ऑफ द मैच,बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट विकेटकीपर, मैन ऑफ द सीरीज समेत कई अन्य पुरस्कार भी दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में खेलने हेतू आयु प्रमाण पत्र और आधार कार्ड साथ लाना होगा।





