पटना, 21 अगस्त। सरदार पटेल क्रिकेट अकादमी (पटना) के सलामी बल्लेबाज शान ने शानदार शतक जड़ा, लेकिन उनकी टीम निर्णायक वनडे मुकाबले में 17 रन से हार गई। इस नतीजे के साथ एसपीसीए तीन मैचों की वनडे सीरीज में उपविजेता रही।
हरियाणा ने खड़ा किया 291 रन का स्कोर
कुंडली में खेले गए मुकाबले में एसपीसीए के कप्तान प्रशांत मिश्रा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपर स्ट्राइकर हरियाणा ने 45 ओवर में 8 विकेट पर 291 रन बनाए। गौरव चंदोलिया ने 66 गेंदों पर 83 रन, प्रवीण कुमार ने 69 रन, अर्जुन ने 7 गेंदों पर 4 छक्कों की मदद से 26 रन जड़े। बिहार के गेंदबाज हिमांशु ने 8 ओवर में 3 विकेट लिए, जबकि सुयश, प्रियांशु, शान और आदर्श को एक-एक सफलता मिली।
शान का शतक, लेकिन जीत से दूर रही टीम
292 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एसपीसीए ने दमदार शुरुआत की। शान और प्रियांशु ने पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े। इसके बाद शान और आदर्श राज के बीच 140 रन की बड़ी साझेदारी हुई। शान ने 107 गेंदों पर 100 रन (11 चौके, 1 छक्का), आदर्श राज ने 84 गेंदों पर 45 रन, अमन राज ने 25 गेंदों पर 38 रन बनाये। हालांकि शतक के बाद शान के आउट होते ही विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया और पूरी टीम 45 ओवर में 8 विकेट पर 274 रन ही बना सकी।
गेंदबाज प्रियांशु बने हीरो
हरियाणा के प्रियांशु ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके। वहीं विवेक, गुलशन और गौरव चंदोलिया को 1-1 सफलता मिली।
अब टी-20 सीरीज पर सबकी नजर
वनडे सीरीज गंवाने के बाद एसपीसीए की निगाहें अब टी-20 सीरीज जीतने पर होंगी। तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 21 अगस्त की रात 9 बजे से खेला जाएगा।