मोतिहारी। एसजीएफआई अंडर-19 बालक क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पूर्वी चंपारण का मुकाबला सीवान से होगा। पूर्वी चंपारण ने पश्चिमी चंपारण और सीवान ने गया को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
पहले सेमीफाइनल मैच में ग्राउंड-1 पर पूर्वी चंपारण ने पश्चिमी चम्पारण को आसानी से 7 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
टॉस जीतकर पहले खेलते हुए पश्चिमी चम्पारण की टीम 23.1ओवर में सिर्फ 62 रन ही बना सकी। श्रीकांत ने 13 व गौतम ने10 रन बनाये। उज्ज्वल,विवेक,ओजस और दिलीप ने 2-2 विकेट तथा जुल्फिकार ने 1 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पूर्वी चंपारण की टीम ने मात्र 14.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 63 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीत लिया। आशीष ने 22 व जुल्फिकार ने नाबाद 17 रन बनाए। रवि ने 2 और सुमित ने 1 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हरफनमौला प्रदर्शन के लिए जुल्फिकार को दिया गया। मैंच में अंपायर की भूमिका में स्टेट पैनल के राजीव कमल मिश्रा (बक्सर) व रवि कुमार(मुजफ्फरपुर) रहे।
ग्राउंड-2 में दूसरे सेमीफाइनल में सीवान ने गया को 98 रन से करारी शिकस्त दी। टॉस जीतकर पहले खेलते हुए सीवान की टीम मैन ऑफ द मैच उत्कर्ष के 43 व मनीष के 40 रन के बदौलत 25 ओवर में छह विकेट 141 रन का स्कोर बनाया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गया कि टीम सीवान के गेंदबाज आरिफ के 3 व विशाल के 2 विकेट के बदौलत 14.1 ओवर में सिर्फ 43 रन पर ही सिमट गई। सन्नी (13 रन) ही दहाई का स्कोर पार कर सके। मैच में अंपायर की भूमिका में वेदप्रकाश व मो.कुदुस (दोनों स्टेट पैनल अंपायर, पू.चम्पारण) ने निभाया।
कला संस्कृति व युवा विभाग बिहार सरकार, खेल-प्राधिकरण पटना, ईस्ट चंपारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन व जिला प्रशासन पूवीं चंपारण के तत्वावधान में चल रहे इस टूर्नामेंट सेमीफाइनल मुकाबले के अवसर पर खेल पदाधिकारी राजेन्द्र कुमार, ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजू कुमार सिंह,उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार ठाकुर,सचिव ज्ञानेश्वर गौतम,संयुक्त सचिव प्रदीप नंदन शर्मा,कोषाध्यक्ष मनोज कनौजिया, चीफ मैनेजर प्रकाश कुमार कन्हैया,मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन,कन्वेनर गुलाब खान,वरिष्ठ खिलाड़ी सह हेमन टीम के भूतपूर्व कप्तान राशिद जमाल खान,हरेन्द्र कुमार, विशाल कुमार, संजय वर्मा, पंकज वर्मा,हीरालाल कुमार, मनोज कुमार, राजीव कुमार, सुजाता कुमारी सहित खेल-प्रेमियों की उपस्थिति रही।मैच में स्कोरर की भूमिका में आयुष और आदित्य रहे।