रांची, 10 जनवरी (खेलढाबा)। महिला हीरो हॉकी इंडिया लीग के फाइनल में एसजी पाइपर्स ने रोमांचक मुकाबले में श्राची बंगाल टाइगर्स को 1-1 (शूटआउट में 3-2) से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। निर्धारित समय तक मुकाबला बराबरी पर रहा, जिसके बाद शूटआउट में नवनीत कौर, जुआना कास्टेलारो और लोला रिएरा ने गोल किए, जबकि गोलकीपर बंसारी सोलंकी की शानदार बचाव ने टीम को चैंपियन बना दिया।
एसजी पाइपर्स की ओर से प्रीति दुबे (53′) ने बराबरी का गोल किया, जबकि श्राची बंगाल टाइगर्स के लिए लालरेमसियामी (16′) ने बढ़त दिलाई।
पहला हाफ: टाइगर्स की बढ़त, पाइपर्स के मौके बेकार
पहले क्वार्टर में दोनों टीमों ने मिडफील्ड में कड़ा संघर्ष किया। एसजी पाइपर्स ने शुरुआती मिनटों में गोल के कई मौके बनाए, लेकिन श्राची बंगाल टाइगर्स की गोलकीपर जेनिफर रिज़ो ने बेहतरीन बचाव किया। पेनाल्टी कॉर्नर पर लोला रिएरा का प्रयास भी टाइगर्स की रक्षा पंक्ति ने रोक दिया।
दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में ही लालरेमसियामी (16′) ने सुशिला चानू के सटीक पास पर जोरदार शॉट लगाकर टाइगर्स को बढ़त दिलाई। इसके बाद मिले दो पेनाल्टी कॉर्नर भी टाइगर्स भुना नहीं सके और हाफ टाइम तक स्कोर 1-0 रहा।
तीसरा क्वार्टर: गोलकीपरों का शानदार प्रदर्शन
तीसरे क्वार्टर में श्राची बंगाल टाइगर्स ने लगातार दबाव बनाए रखा। अगुस्तिना गोरज़ेलानी का ड्रैग फ्लिक पोस्ट से टकराकर बाहर चला गया। दूसरी ओर एसजी पाइपर्स की गोलकीपर क्रिस्टीना कोसेंटिनो ने कप्तान वंदना कटारिया और विक्टोरिया मैनुएले के खिलाफ लगातार दो शानदार बचाव कर टीम को मैच में बनाए रखा।
चौथा क्वार्टर: प्रीति दुबे ने दिलाई बराबरी
अंतिम क्वार्टर में एसजी पाइपर्स ने आक्रामक खेल दिखाया और 53वें मिनट में प्रीति दुबे के बैक-हैंड शॉट से बराबरी हासिल की। गेंद गोलकीपर जेनिफर रिज़ो के स्टिक से डिफ्लेक्ट होकर गोल में गई। मैच के अंतिम क्षणों में टाइगर्स जीत के बेहद करीब पहुंचे, लेकिन लोला रिएरा के शानदार ब्लॉक ने मुकाबले को शूटआउट तक पहुंचा दिया।
शूटआउट में बंसारी सोलंकी बनीं हीरो
शूटआउट में नवनीत कौर और जुआना कास्टेलारो ने अपने प्रयास सफलतापूर्वक पूरे किए। कैटलिन नोब्स के फाउल होने पर मिले पेनाल्टी स्ट्रोक को लोला रिएरा ने गोल में बदला। गोलकीपर बंसारी सोलंकी ने एक पेनाल्टी स्ट्रोक सहित तीन अहम बचाव कर एसजी पाइपर्स को खिताबी जीत दिलाई।
पुरस्कार और इनामी राशि
चैंपियन: एसजी पाइपर्स – रुपए 1.5 करोड़
उपविजेता: शराची बंगाल टाइगर्स – रुपए 1 करोड़
तीसरा स्थान: रांची रॉयल्स – रुपए 50 लाख
फेयर प्ले अवॉर्ड: रांची रॉयल्स
व्यक्तिगत पुरस्कार
सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर: बंसारी सोलंकी (एसजी पाइपर्स) –रुपए 5 लाख
उभरती खिलाड़ी: सुनेलिता टोप्पो (एसजी पाइपर्स) –रुपए 5 लाख
शीर्ष स्कोरर: अगुस्तिना गोरज़ेलानी (श्राची बंगाल टाइगर्स) – रुपए 5 लाख
हीरो प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट: नवनीत कौर (एसजी पाइपर्स) –रुपए 20 लाख