पटना। बिहार एथलेटिक्स एसोसिएशन की स्पेशल मीटिंग मंगलवार को ऑनलाइन हुई। इस बैठक में 38 जिले में से कुल 52 लोगों ने हिस्सा लिया। बैठक के दौरान गोवा नेशनल गेम्स में बिहार एथलेटिक्स टीम की भागीदारी खिलाड़ियों का चयन एवं कैंप, बिहार एथलेटिक्स एसोसिएशन का कैलेंडर, बिहार तकनीकी पदाधिकारियों एवं फिजिकल टीचर का सेमिनार और जिला स्तरीय प्रतियोगिता संपन्न कराने के संबंध में विचार किया गया।
इस मीटिंग में बिहार एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सलीम परवेज अध्यक्षत की। उन्होंने सभी जिला के शामिल होने वाले सदस्यों का स्वागत कर आभार प्रकट किया जिसके पश्चात बिहार एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव लियाकत अली खान ने आज के मीटिंग के बिंदुओं को रखा जिस की बिंदुवार चर्चा की गई। लियाकत अली खान ने कहा कि खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर गोवा नेशनल में भाग लेने वाली टीम का चयन किया जायेगा। इस बार बिहार से बाहर के खिलाड़ियों की टीम में कोई जगह नहीं होगी। बिहार एथलेटिक्स के कैलेंडर की भी चर्चा की गई जिसमें वार्षिक होने वाली जूनियर सीनियर और क्रॉस कंट्री के आयोजन पर चर्चा की गई। बिहार एथलेटिक्स एसोसिएशन ने पटना में होने वाली ओपन सीनियर जूनियर स्टेट प्रतियोगिता रद्द कर दी है। वहीं अन्य सभी प्रतियोगिताओं का आयोजन परिस्थिति के अनुसार तय किया जाएगा। जूनियर स्तर पर राज्य के एथलीटों का प्रदर्शन हाल के दिनों में बहुत अच्छा रहा है।
सलीम परवेज ने आश्वासन दिया कि जल्द ही ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन किया जाएगा और उन्होंने आशा व्यक्त की है कि सभी जिलों से अधिक से अधिक मात्रा में तकनीकी पदाधिकारियों एवं फिजिकल टीचर सेमिनार में भाग लेंगे।