रोहतास जिला क्रिकेट संघ की स्पेशल जेनरल मीटिंग सोमवार को आयोजित की गई जिसमें नए सत्र की जिला क्रिकेट लीग कराने के लिए टीमों के रजिस्ट्रेशन फॉर्म समेत लीग के आयोजन को लेकर चर्चा की गई।
रोहतास जिला क्रिकेट संघ की अध्यक्ष श्रीमती कल्पना कुमारी ने बताया कि इस बार जिला क्रिकेट लीग सीनियर एवं जूनियर डिवीजन में कराया जाएगा। सीनियर डिवीजन 16 टीमों ने रजिस्ट्रेशन किया है और जूनियर डिवीजन में 6 टीमों ने रजिस्ट्रेशन किया है।
इस बार जिला क्रिकेट लीग का आयोजन न्यू स्टेडियम फजलगंज एवं एसपी जैन कॉलेज ग्राउंड सासाराम एवं बिक्रमगंज हाई स्कूल मैदान में कराया जाएगा। जिला क्रिकेट लीग के आयोजन के लिए नई कमेटी का गठन किया गया है और सर्वसम्मति से यह कमेटी ने यह निर्णय लिया कि जिला क्रिकेट लीग का आयोजन 19 दिसंबर से आयोजित किया जाएगा और टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन ने बताया जो भी जिले कि किक्रेट क्लब इस लीग में खेलना चाहते है और छूट गये है या जो भी किक्रेट खेलने वाले बच्चे रजिस्ट्रेशन से वंचित रह गए हैं वह लेट फाइन दे कर अपना रजिस्ट्रेशन 15 दिसंबर तक करा सकते हैं। 16 दिसंबर को जिला क्रिकेट लीग सीनियर डिवीजन का फाइनल शेड्यूल प्रकाशित किया जाएगा। इस आशय की जानकारी संघ के संयुक्त सचिव सरोज कुमार उर्फ मंटू यादव ने दी।