रांची। झारखंड फेंसिंग एसोसिएशन की आम बैठक आज हिनू स्थित ओम एनक्लेव एयरपोर्ट रोड में संपन्न हुई। बैठक में अध्यक्ष अर्चित आनंद की अध्यक्षता में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। बैठक में सर्वप्रथम राज्य ( स्टेट) चैंपियनशिप रामगढ़ में कराने का निर्णय लिया गया। वहीं धनबाद में प्रति वर्ष फेंसिंग लीग का आयोजन कराने का निर्णय लिया गया। भीमराव अंबेडकर ऑफिशियल प्रतियोगिता भी कराया जाएगा। इसके अलावा सत्र 2022 का लेखा-जोखा तथा 2020-23 का बजट भी प्रस्तुत किया गया। बैठक में सचिव जयकुमार सिन्हा ने गत वर्ष का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विशेष रुप से मेजबान रांची के अलावा रामगढ़, हजारीबाग, चतरा,गोड्डा, सरायकेला, खूंटी, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम साहिबगंज, गुमला, पलामू, चतरा आदि जिले के सचिव अध्यक्ष व अधिकारी उपस्थित हुए। धन्यवाद ज्ञापन सुशीला कुजूर ने किया।
खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।