29 C
Patna
Thursday, September 19, 2024

West Champaran District Cricket Association के सचिव पर क्लबों द्वारा लगाया गया गंभीर आरोप

बेतिया, 4 अक्टूबर। बिहार क्रिकेट जगत में सबकुछ पटरी पर चले, ऐसा हो नहीं सकता है। बिहार क्रिकेट संघ में तो उठा-पटक की लड़ाई तो चलती रहती है उसकी यूनिटों का भी यही हाल है। ताजा मामला पश्चिम चंपारण क्रिकेट एसोसिएशन का है। यहां के क्लब पदाधिकारियों का आरोप है कि सचिव राजकुमार द्वारा विगत तीन सालों से लीग के रजिस्ट्रेशन को लेकर पैसे लिये जाते हैं और लीग का सफल संचालन नहीं हो पाता है। लीग अपने अंतिम पड़ाव पर नहीं पहुंच पाता है। प्रत्येक टीम को एक या दो मैच खेला कर ही जिला क्रिकेट लीग की खानपूर्ति कर दी जाता है।

यह आरोप ऐसे समय में आया है जब सचिव द्वारा इस सत्र में होने वाली लीग के रजिस्ट्रेशन की सूचना जारी की गई है। इन क्लबों का कहना है कि हमारे पैसे वापस किये जायें।

West Champaran Cricket Association की बैठक संपन्न, कई निर्णय हुए

कमेटी ऑफ मैनेजमेंट के एक सदस्य ने कहा कि कैसी बैठक जब कमेटी ऑफ मैनेजमेंट का सभी सदस्य मौजूद ही थे तो बैठक किस बात की। मीडिया को गुमराह करना बंद करें सचिव महोदय। क्लब द्वारा हस्ताक्षित पत्र कमेटी ऑफ मैनेजमेंट के एक सदस्य द्वारा खेलढाबा को उपलब्ध कराया गया है और यह सोशल मीडिया पर वायरल है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights