पटना। बीसीसीआई द्वारा आयोजित सीनियर वीमेंस टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत शुक्रवार को खेले गए मैच में बिहार ने अरुणाचल प्रदेश को 62 रन से पराजित किया। ग्रुप बी में खेल रही बिहार टीम ने अबतक तीन मैच खेले हैं जिसमें से 1 में जीत मिली है और एक में हार और एक मैच रद्द हुआ है। बिहार के तीन मैचों में कुल 6 अंक हैं। जीत पर चार अंक और बराबरी या रद्द होने पर दो अंक मिलते हैं।
गुवाहाटी के आमिनगांव क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस बिहार ने जीता और पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 128 रन बनाये। बिहार की ओर से प्रगति सिंह ने 16, प्रीति ने 24, कप्तान अपूर्वा कुमारी ने 13, कोमल पी कुमारी ने 7,विशालाक्षी ने नाबाद 27, निक्की कुमारी ने 17 रन बनाये। अतिरिक्त से 22 रन बने।
अरुणाचल प्रदेश की ओर से नवाम यापू ने 19 रन देकर 1, एस लिगू ने 18 रन देकर 1, लैसी ने 10 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में अरुणाचल प्रदेश के बैटर बिहार के कप्तान अपूर्वा कुमारी (चार विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे नहीं चल पाये और निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 66 रन बना पाये। अरुणाचल प्रदेश की ओर से माई मेख ने 16, अभि ने 15,इला खान ने 10, नवाम यापू ने 10 रन बनाये।
बिहार की ओर अंशु अपूर्वा ने 16 रन देकर 1, रचना कुमारी ने 14 रन देकर 1, अपूर्वा कुमारी ने 8 रन देकर चार और तेजस्वी ने 11 रन देकर 1 विकेट चटकाये।