पटना। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा आयोजित होने वाली सीनियर महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाली बिहार टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम का लिस्ट बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की वेबसाइट पर डाली गई है। रचना को कप्तानी की जिम्मेवारी सौंपी गई है।
टीम घोषित होते ही सवाल उठने लगे हैं। शिखा सिंह, निष्ठा कुमारी, कोमल कुमारी, याशिता सिंह, प्रियंका कुमारी, अन्नु कुमारी, हर्षित भारद्वाज, शोभना साकेत, स्वर्णिमा चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ियों का टीम में शामिल नहीं किये जाने पर सवाल उठने लगे हैं। हाल के दिनों में पटना समेत अन्य जगहों पर आयोजित महिला टूर्नामेंटों में इन खिलाड़ियों में बेहतर परफॉरमेंस किया था पर इनका चयन नहीं होना गलत समझा जा रहा है। खबर तो यह भी है कि टीम सेलेक्शन कमेटी की एक सदस्य पर सवाल उठने लगे हैं क्योंकि घोषित टीम में उनकी एक पारिवारिक सदस्य का चयन किया गया है। हालांकि खेलढाबा.कॉम इस बात की पुष्टि नहीं करता है।
लोगों का कहना है कि टीम चयन करने के पहले मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 की तरह मैच करा लेते हैं। अभी बीसीए के पास मैच कराने के लिए समय भी बचा हुआ था। लोगों का कहना है कि मैच इसीलिए नहीं कराया गया क्योंकि फिर अपने कैसे टीम में जगह बना पाते। टीम लिस्ट में कुछ नये चेहरे दिखाई पड़ रहे हैं जो हाल के दिनों में आयोजित बड़े टूर्नामेंटों में कहीं नहीं दिखाई पड़ीं थीं। लोगों का कहना है कि दो-चार बॉल खिलवा लेकर सेलेक्शन करना कहीं से उचित नहीं है। हर हाल में मैच होना चाहिए था।
टीम इस प्रकार है
रचना कुमारी (कप्तान)
सन्ना अली (उपकप्तान)
श्रुति गुप्ता (विकेटकीपर)
शिखा भारती (विकेटकीपर)
अंशु अपूर्वा
प्रीति कुमारी (मोतिहारी)
अपूर्वा कुमारी
वैदही यादव
विशालक्षी
सोनाली प्रिया
निवेदिता भारती
नूतन सिंह
प्रीति प्रिया
प्रगति सिंह
तेजस्वी
अपराजिता कश्यप
श्रद्धा सक्सेना
सोनी कुमारी (मुजफ्फरपुर)
शिवानी राय
ब्यूटी कुमारी
सूर्या भारद्वाज
पूजा कुमारी (पटना)
सपोर्टिंग स्टॉफ
कोच-मारिया क्लारेय
सहायक कोच-सैयद निशांत फातिमा
ट्रेनर-प्रियंका कुमारी
फीजियो-जूरी दत्ता

