पटना। बिहार के वरीय क्रिकेटर सौरभ चक्रवर्ती अपनी नई पारी की शुरुआत बिहार की नामी रियल स्टेट कंपनी एम्ब्रुनी इंफ्रा ग्रुप में प्रोजक्ट डायरेक्टर सह खेल सलाहकार के रूप करने जा रहे हैं। उन्होंने कंपनी में पिछले दिनों ज्वाइन किया है।




गौरतलब है कि इसके पहले वे अनुआनंद फाउंडेशन में तकनीकी निदेशक के रूप में कार्य कर रहे थे। सौरभ चक्रवर्ती ने बिहार में न केलव क्रिकेट बल्कि खेलों के विकास में अहम भूमिका निभा रहे हैं। वर्तमान में वे बिहार मलखंभ एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं।
सौरभ चक्रवर्ती का अपनी कंपनी के साथ जुड़ने पर एम्ब्रुनी इंफ्रा ग्रुप के प्रबंध निदेशक चिरंजीव सिंह और निदेशक सतीश कुमार व निदेशक सह बीसीसीआई पैनल स्कोरर अभिनव कुमार जॉय ने हर्ष व्यक्त किया है और कहा है कि इनके आने से कंपनी को फायदा होगा व कंपनी अपने सीएसआर दायित्वों के मद्देनजर राज्य में खेल को बढ़ावा देने में पहल करेगी।